भारत की सानिया मिर्जा और स्विटजरलैंड की मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने शनिवार को विंबलडन महिला डबल्स का खिताब जीत लिया. सानिया और हिंगिस की जोड़ी ने फाइनल मैच में रूसी जोड़ी एकातेरीना माकारोवा और एलेना वेसनिना की जोड़ी को 5-7, 7-6 (4) और 7-5 से हराया.
tennis sania mirza martina hingis won wimbledon ladies doubles title