scorecardresearch
 
Advertisement

टीम इंडिया को फिर नहीं मिलेगा 'नागपुर'!

टीम इंडिया को फिर नहीं मिलेगा 'नागपुर'!

अब तक सब कुछ टीम इंडिया के पक्ष में था. कंडिश्नस, पिच यहां तक की हर बार टॉस भी टीम इंडिया के हक  में उछला. लेकिन ये तमाम एडवांटेज होने के बावजूद टीम इंडिया अपने ही घर में एक के बाद एक दो बार लगातार करारी हार का सामना करना पड़ा. अब आलम ये है कि सीरीज ही हाथ से निकलती नजर आ रही है. अब सूरत बदलने का सिर्फ एक ही मौका है. नागपुर में जीत मिली तो कम से कम टीम की इज्जत तो रह ही जाएगी क्योंकि तब सीरीज हार का मुंह तो नहीं देखना पड़ेगा.

Advertisement
Advertisement