भारतीय क्रिकेट के पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टीम की तैयारियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि स्विंग होती गेंदों के खिलाफ गंभीरता से अभ्यास नहीं करना भारत को भारी पड़ा. गावस्कर ने तीन दिनों के अभ्यास मैचों की ओर इशारा करते हुए आज तक से खास बातचीत में कहा कि वह कोई तैयारी नहीं थी मैं समझ सकता हूं कि एक सीरीज खत्म होने के बाद आराम की जरूरत होती है, लेकिन एक ही बार में पांच दिनों का आराम नहीं दिया जा सकता.