ओलंपिक का हिस्सा बने रहने की रेस में कुश्ती ने पहली बाधा पार कर ली है. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति यानी IOC ने कुश्ती को उन 3 खेलों में चुन लिया है, जिनमें से किसी एक खेल को 2020 ओलंपिक में जगह मिल सकती है.