2008 की अच्छी बात रही कि टीम के सभी बल्लेबाज लय में नजर आए. बस एक क्रिकेटर रोहित शर्मा ही इस दौरान नाकाम रहे. हालांकि उन्होंने साल की शुरूआत बेहतरीन की थी. हमारे संवाददाता अनिल सिंह ने रोहित से बात की तो उन्होंने भी इस बात को माना. साथ ही रोहित ने एक सुनहरे 2009 का वादा भी किया.