scorecardresearch
 
Advertisement

पुणे टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया 260 रनों पर ऑलआउट

पुणे टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया 260 रनों पर ऑलआउट

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 260 पर पर सिमट गयी. दूसरे दिन के पहले ही ओवर में आर. अश्विन ने मिशेल स्टार्क (61 रन) को रवींद्र जडेजा के हाथों कैच करा कर पारी का आखिरी विकेट हासिल किया. स्टार्क और जोस हेजलवुड ने अंतिम विकेट के लिए बेशकीमती 55 रन जोड़े. जिसमें से स्टार्क ने 53 और हेजलवुड ने महज 1 रन जोड़ा. बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पुणे टेस्ट में गेंदबाजों ने भारत को शानदार शुरुआत दी. उमेश यादव (4/32 विकेट) की तेजी के अलावा अश्विन (3/63) व रवींद्र जडेजा (2/74) की फिरकी की बदौलत भारत मजबूत स्थिति में है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन खेल खत्म होने तक 256/9 रन बनाए थे. मेहमान टीम मैट रेनशॉ (68 रन) और पुछल्ले मिशेल स्टार्क की पारी से ढाई सौ के पार पहुंच पायी. स्टार्क और हेजलवुड की अंतिम जोड़ी ने टीम को पहले ही दिन ढहने से बचा लिया.

Advertisement
Advertisement