कोलकाता नाइट राइडर्स ने बुधवार को घरेलू मैदान ईडन गार्डन्स स्टेडियम में हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें संस्करण के अपने पहले ही मैच में कप्तान गौतम गंभीर (57) की नायाब अर्धशतकीय पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हरा दिया. मुंबई से मिले 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नाइट राइडर्स ने तीन विकेट खोकर नौ गेंद शेष रहते 170 रन बना लिए और सात विकेट से जीत हासिल कर आईपीएल-8 का विजयी आगाज किया.