‘सर’ रविंद्र जडेजा और आर. अश्विन के भागीरथी प्रयासों से टीम इंडिया ने ऑकलैंड में खेला गया तीसरा वनडे टाई करा लिया. जडेजा ने अंतिम गेंद तक मैदान पर टिककर अपना दमखम दिखाया और वे 45 गेंदों में 66 रन बनाकर नॉटआउट रहे, जबकि अश्विन ने 46 गेंदों में 65 रन की पारी खेली. रविंद्र जडेजा को उनकी जानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. वहीं, मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में महेंद्र सिंह धोनी बोले, 'अभी भी सीरीज में वापसी की उम्मीद कायम है.'