दुनिया जिस भारत को देखने का इंतजार कर रही थी, दिल्ली ने वह दम दिखा ही दिया. दिल्ली के जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम में रंगीन रोशनी ने भारत की जो झलक दुनिया के सामने रखी वह वाकई कॉमनवेल्थ की तैयारियों से जुडी सारी कडवाहट को धो गई.