आज कॉमनवेल्थ गेम्स में आठ स्वर्ण पदक दांव पर लगे हुए हैं. एक ओर लियंडर पेस और सानिया मिर्जा की जोड़ी टेनिस के मैदान पर उतरेगी तो दूसरी ओर सोनिया चानू भारोत्तोलन में भारत को पदक दिलाने के इरादे से उतरेगी.