आठवें साल के आठवें महीने की आठवीं तारीख को चकाचौंध रौशनी के बीच बीजिंग ओलंपिक की शुरुआत हो गई. कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों और लगभग नब्बे हज़ारों दर्शकों की उपस्थिति में चीनी कलाकारों ने अपनी पाँच हज़ार साल पुरानी संस्कृति की मंत्रमुग्ध कर देने वाली झलक पेश की.