scorecardresearch
 
Advertisement

स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर पर एक साल का बैन

स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर पर एक साल का बैन

बॉल टेम्परिंग कांड में स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरन बेनक्राफ्ट को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने प्रतिबंध की सजा सुनाई है. स्मिथ और वॉर्नर को एक साल के लिए बैन कर दिया गया है. जबकि बेनक्राफ्ट को नौ महीने की सजा सुनाई गई है. इस बैन का मतलब है कि स्मिथ और वॉर्नर ना तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल पाएंगे और ना ही घरेलू क्रिकेट. आईपीएल की तर्ज पर ऑस्ट्रेलिया में खेला जाने वाला बिग बॉश टूर्नामेंट भी नहीं खेल पाएंगे. दोनों खिलाड़ियों को सजा के खिलाफ अपील के लिए सात दिनों की मोहलत दी गई है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी तरफ से फैसला सुना दिया है और गेंद बीसीसीआई के पाले में कि दोनों खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने की इजाजत मिलती है या नहीं। दोनों खिलाड़ी अपनी-अपनी आईपीएल टीमों की कप्तानी छोड़ चुके हैं. स्टीव स्मिथ राजस्थान रॉयल्स के कप्तान थे जबकि डेविड वॉर्नर सन राइजर्स हैदराबाद के कप्तान.

Advertisement
Advertisement