सचिन को राज्यसभा में मनोनयन के लिए चुने जाने पर देशभर में तमाम राजनीतिक, खेल, कला हतियां और आम लोग अपनी-अपनी राय रख रहे हैं. ऐसे में सिद्धू कैसे चुप रह सकते हैं. सिद्धू ने कहा, 'सचिन एक व्यक्ित नहीं पूरी संस्था है और संस्थाएं राजनीति से अलग होती हैं.'