भारतीय क्रिकेटर राहुल शर्मा को फिलहाल श्रीलंका दौरे से नहीं बुलाया जाएगा. ड्रग्स टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद भी बीसीसीआई इस मसले पर इतनी जल्दी कार्रवाई करने के मूड में नहीं है. पहले पुलिस की रिपोर्ट को बीसीसीआई की डोपिंग कमेटी को भेजा जाएगा. उसके बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी.