आईपीएल के पहले मैच में धोनी अपने ही घर में घिर गये. घेरा किसने? हरभजन सिंह ने. भज्जी और उनकी टीम ने डिफेंडिंग चैंपियंस को इतनी बुरी तरह दबोचा कि 112 रन पर उसकी सिट्टी पिट्टी गुम हो गई. धोनी और उनके समर्थकों के लिए ये समझना मुश्किल है कि मुकद्दर के सिकंदर को क्यों हार पर हार ही मिल रही है.