भारत के जांबाज बल्लेबाज युवराज सिंह कैंसर के छक्के छुड़ाने के बाद वापस आ रहे हैं. उन्होंने कैंसर से लड़ने के लिए 'YOU WE CAN ' नाम की चैरिटी संस्था बनाई है. यह संस्था कैंसर के मरीजों की सहायता करेगी. हमारे कार्यक्रम खास मुलाकात में युवराज ने बाताया कि कम बैक करने के लिए वे जोर शोर से प्रैक्टिस में जुटे हैं.