कजाकिस्तान की एलेना रिबाकिना ने विम्बलडन 2022 में महिला एकल का खिताब जीत लिया है. शनिवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में एलेना रिबाकिना ने ट्यूनीशिया की ओन्स जेब्युर को 3-6, 6-2, 6-2 से मात दी. रिबाकिना के करियर का यह पहला ग्रैंड स्लैम खिताब रहा. दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला एक घंटा और 48 मिनट तक चला.
तीसरी सीड ओन्स जेब्युर ने जहां सेमीफाइनल मुकाबले में तात्जाना मारिया को 6-2, 3-6, 6-1 हराकर फाइनल में प्रवेश किया था. वहीं 17वीं वरीयता हासिल एलेना रिबाकिना ने सेमीफाइनल में 2019 की चैम्पियन सिमोना हालेप को 6-3, 6-3 से मात देकर फाइनल का टिकट कटाया था.
फाइनल में पहुंचने के साथ ही जेब्युर ओपन एरा में ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचने वाली पहली ट्यूनीशियाई, पहली अरब और पहली अफ्रीकी महिला बन गई थीं. 2020 के फरवरी में शीर्ष 50 में पहुंचने के बाद से वह अपने देश और क्षेत्र के लिए रिकॉर्ड बना रही है. जेब्युर से पहले डब्ल्यूटीए रैंकिंग के शीर्ष 100 में पहुंचने वाली एकमात्र ट्यूनीशियाई सेलिमा स्फार थीं, जो जुलाई 2001 में 75वें नंबर पर पहुंची थीं. वहीं एलेना रिबाकिना भी पहली बार ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंची थीं.
जोकोविच-निक के बीच पुरुष एकल का फाइनल
उधर पुरुष एकल के फाइनल में रविवार को नोवाक जोकोविच का सामना ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस से होगा. जोकोविच ने सेमीफाइनल में ब्रिटेन के कैमरन नोरी को 2-6, 6-3, 6-2, 6-4 से मात दी थी. जबकि निक को सेमीफाइनल मैच में वाकओवर मिल गया था क्योंकि राफेल नडाल ने चोट के चलते टूर्नामेंट से हटने का फैसला कर लिया.