scorecardresearch
 

Novak Djokovic Saga: ....और टूट गया सपना!  निर्वासित होने के बाद दुबई पहुंचे जोकोविच

अदालती फैसले के बाद जोकोविच के ऑस्ट्रेलिया ओपन टेनिस में भाग लेने की उम्मीदें ध्वस्त हो गई थीं. फेडरल कोर्ट के तीन जजों ने रविवार को सर्बियाई खिलाड़ी के वीजा को आव्रजन मंत्री द्वारा जनहित आधार पर रद्द करने के फैसले को बरकरार रखा था.

Advertisement
X
Djokovic (AFP)
Djokovic (AFP)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • निर्वासित होने के बाद दुबई पहुंचे जोकोविच 
  • रविवार को अदालती जंग हार गए थे जोकोविच 

Novak Djokovic Saga: वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच ऑस्ट्रेलिया से निर्वासित होने के बाद सोमवार तड़के दुबई पहुंच गए. जोकोविच को लाने वाला एमिरेट्स फ्लाइट मेलबर्न से साढ़े तेरह घंटे की उड़ान के बाद दुबई एयरपोर्ट पर लैंड किया. दुबई में आने वाले यात्रियों को टीकाकरण की आवश्यकता नहीं है. हालांकि उन्हें एक उड़ान में सवार होने के लिए एक निगेटिव पीसीआर परीक्षण दिखाना होता है.

गौरतलब है कि अदालती फैसले के बाद जोकोविच के ऑस्ट्रेलिया ओपन टेनिस में भाग लेने की उम्मीदें ध्वस्त हो गई थीं. फेडरल कोर्ट के तीन जजों ने रविवार को सर्बियाई खिलाड़ी के वीजा को आव्रजन मंत्री द्वारा जनहित आधार पर रद्द करने के फैसले को बरकरार रखा था.

हालांकि जोकोविच के वकीलों ने अदालत में तर्क दिया था कि इस खिलाड़ी को देश में रहने और टूर्नामेंट में एक चिकित्सकीय छूट के तहत प्रतिस्पर्धा करने की अनुमति दी जानी चाहिए क्योंकि पिछले महीने वह कोरोनावायरस संक्रमण के शिकार हुए थे.

यह अभी स्पष्ट नहीं है कि जोकोविच ने आगे कहां यात्रा करने की योजना बनाई है. दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस टूर्नामेंट, जिसे जोकोविच ने 2020 में जीता था, 14 फरवरी तक शुरू नहीं होने जा रहा है. जोकोविच ने नौ ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीते हैं. वह ओवरऑल 20 ग्रैंड स्लैम एकल खिताब जीतकर रोजर फेडरर और राफेल नडाल के साथ बराबरी पर हैं. फेडरर फिटनेस समस्या के चलते इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन में भाग नहीं ले रहे हैं.

Advertisement

5 जनवरी को मेलबर्न पहुंचते ही ऑस्ट्रेलियाई सीमा बल के अधिकारियों ने जोकोविच का वीजा रद्द कर दिया गया था. उनके मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के कड़े कोरोना टीकाकरण नियमों में मेडिकल छूट पाने के लिए जोकोविच जरूरी मानदंडों पर खरे नहीं उतर पाए. इसके बाद जोकोविच ने अदालत का सहारा लेकर फैसला पलटवा लिया था.

लेकिन, शुक्रवार को आव्रजन मंत्री एलेक्स हॉके ने विशेषाधिकारों का इस्तेमाल करते हुए जोकोविच का वीजा दूसरी बार रद्द कर दिया. जोकोविच ने एक बार फिर अदालत का दरवाजा खटखटाया, लेकिन रविवार को सुनाया गया फैसला उनके हक में नहीं गया.

 


 

Advertisement
Advertisement