Novak Djokovic Saga: वर्ल्ड नंबर-1 वन टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच का सोमवार से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलना काफी मुश्किल है. दूसरी बार प्रवेश वीजा रद्द करने के बाद जोकोविच को फिर से हिरासत में ले लिया गया है. अब जोकोविच रविवार को अदालती सुनवाई में फैसले को पलटवाने के लिए जद्दोजहद करेंगे.
इसी बीच, इस मसले पर स्पेनिश टेनिस स्टार राफेल नडाल ने प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी नोवाक जोकोविच पर करारा हमला बोला है. नडाल का मानना है कि दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी के साथ या उसके बिना एक शानदार टूर्नामेंट होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई ओपन किसी भी खिलाड़ी की तुलना में कहीं अधिक महत्वपूर्ण है.
नडाल ने मेलबर्न पार्क में संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'मैं आपको एक बात बताता हूं निस्संदेह नोवाक जोकोविच बिना इतिहास के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है. लेकिन इतिहास में कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं हुआ है जो एक इवेंट से ज्यादा महत्वपूर्ण हो. खिलाड़ी आते हैं और फिर चले जाते हैं. अन्य खिलाड़ी आ रहे हैं.'
नडाल ने बताया, 'कोई भी नहीं यहां तक कि रोजर, नोवाक, मैं, ब्योर्न बोर्ग और जो अपने समय में अद्भुत थे, टेनिस निरंतर जारी रहता है. ऑस्ट्रेलियन ओपन किसी भी खिलाड़ी से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है. अगर वह अंत में खेल रहे हैं, ठीक है. अगर वह नहीं खेल पाते हैं तो भी ग्रेट ऑस्ट्रेलियन ओपन होगा. यह मेरा दृष्टिकोण है.'
वर्ल्ड नंबर-6 नडाल ने आगे बताया, 'मेरे विचार से वहां बहुत सारे सवालों के जवाब देने की जरूरत है. कुछ मायनों में मुझे लगता है (यह) अच्छा होगा अगर सब कुछ जल्द ही स्पष्ट हो जाए, नहीं? मैं वास्तव में उनका सम्मान करता हूं, भले ही मैं उन बहुत सी चीजों से सहमत नहीं हूं जो उन्होंने पिछले कुछ हफ्तों में की हैं.'