स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्कारेज फ्रेंच ओपन 2025 में पुरुष सिंगल्स स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गए हैं. शुक्रवार (6 जून) को रोलां गैरां के फिलिप चैटरियर कोर्ट पर खेले गए पहले सेमीफाइनल में अल्कारेज का सामना इटली के लोरेंजो मुसेट्टी था. हालांकि आठवीं वरीयता प्राप्त लोरेंजो मुसेट्टी ने चोट के चलते मुकाबला बीच में ही छोड़ दिया था. उस वक्त मुसेट्टी पहला सेट जीतने के बाद लगातार दो सेट गंवा चुके थे, जबकि चौथे सेट में वो 0-2 से पिछड़ चुके थे.
लगातार दूसरे साल फाइनल में अल्कारेज
22 साल के कार्लोस अल्कारेज ने लोरेंजो मुसेट्टी पर 4-6, 7-6 (3), 6-0, 2-0 से जीत हासिल की. अब फाइनल में अल्कारेज का सामना नोवाक जोकोविच (सर्बिया) और जैनिक सिनर (इटली) के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा. सिनर दुनिया के नंबर-1 टेनिस प्लेयर हैं, वहीं जोकोविच को इस टूर्नामेंट छठी वरीयता मिली है.
देखा जाए तो कार्लोस अल्कारेज लगातार दूसरे साल फ्रेंच ओपन फाइनल में पहुंचे हैं. पिछले साल उन्होंने यहां पर खिताबी जीत भी हासिल की थी. तब उन्होंने मेन्स सिंगल्स के फाइनल में जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराया था. अब यदि अल्कारेज फाइनल जीतते हैं तो ये उनका दूसरा फ्रेंच ओपन और कुल मिलाकर पांचवां ग्रैंड स्लैम खिताब होगा. बता दें कि अल्कारेज ने अब तक दो विम्बलडन (2023, 2024), एक फ्रेंच ओपन (2024) और एक यूएस ओपन (2022) टाइटल जीते हैं.
कार्लोस अल्कारेज के खिलाफ सेमीफाइनल में लोरेंजो मुसेट्टी ने पहला सेट 4-6 से जीत लिया था. हालांकि अल्कारेज ने धमाकेदार वापसी की और दूसरा सेट टाईब्रेकर में जीतकर मुकाबले को बराबरी पर ला खड़ा किया. फिर तीसरे सेट में तो मुसेट्टी पूरी तरह बिखरे नजर आए और वो एक भी गेम जीतने में नाकाम रहे. चौथे सेट के दौरान भी अल्कारेज ने मुसेट्टी की सर्विस ब्रेक कर दी थी और वो 2-0 से आगे हो गए थे, लेकिन उसके बाद इतालवी खिलाड़ी ने कोर्ट छोड़ने का फैसला किया.