US Open Final 2022: साल के आखिरी टेनिस ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट यूएस ओपन 2022 अब अपने खिताबी जंग वाले दौर में पहुंच गया है. रविवार (11 सितंबर) को दो युवा टेनिस स्टार स्पेन के कार्लोस अल्कारेज और नॉर्वे के कैस्पर रुड के बीच खिताब के लिए जंग देखने को मिलेगी.
कार्लोस और कैस्पर पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे हैं. इन दोनों में से जो भी प्लेयर फाइनल खिताब जीतेगा, उसे तौहफे को तौर पर डबल डोज मिलेगा. पहला तो यह है कि वह ग्रैंड स्लैम खिताब जीतेगा, दूसरा विनर ATP वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर-1 की पोजिशन हासिल कर लेगा.
कार्लोस चौथे, तो कैस्पर 7वें नंबर पर काबिज
बता दें कि 19 साल के स्पेनिस स्टार कार्लोस अभी वर्ल्ड रैंकिंग में चौथे नंबर पर काबिज हैं. उनके 5,100 पॉइंट्स हैं. जबकि कैस्पर रुड अभी 4,695 के साथ वर्ल्ड रैंकिंग में 7वें नंबर पर हैं. इन दोनों में से जो भी जीतेगा, वह नंबर-1 की पोजिशन पर काबिज होगा. फिलहाल, रूस के डेनियल मेदवेदेव टॉप पर काबिज हैं. उनके 6,885 पॉइंट्स हैं.
दो साल पहले किया था डेब्यू, आज फाइनल में
कार्लोस ने पिछले साल से ही ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में डेब्यू किया था. दो साल में उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. वह पिछले साल यूएस ओपन में पहली बार भाग लेते हुए क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे थे.
इस बार फाइनल में जगह बनाई है. वह इस साल फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में भी पहुंचे थे. 19 साल की उम्र में कार्लोस ने बेहतर खेल दिखाया है. बता दें कि सबसे ज्यादा 22 ग्रैंड स्लैम विजेता राफेल नडाल भी स्पेन के ही निवासी हैं.
कैस्पर पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचे
23 साल के कैस्पर रुड 2018 से ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में खेल रहे हैं. इन पांच सालों में वो भी पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे हैं. इस दौरान अपने करियर में कैस्पर रुड एक भी बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में राउंड-4 से आगे नहीं बढ़ सके थे.
इस बार वह पहली सीधे फाइनल में पहुंचे हैं. इस बार उनके पास भी खिताब जीतने के साथ रैंकिंग में वर्ल्ड नंबर-1 की पोजिशन हासिल करने का सुनहरा मौका है.