विराट कोहली ने अपने अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर को अलविदा कह दिया है. फाइनल मैच में मैन ऑफ़ दी मैच बनने के बाद कोहली ने इस बड़े फैसले की घोषणा की. उन्होंने कहा कि यह भारत के लिए उनका आखिरी टी20 मुकाबला था. कोहली के इस निर्णय के बाद क्रिकेट जगत में हलचल मच गई है. हालांकि, वह आईपीएल में बेंगलुरु की टीम के लिए खेलते रहेंगे. रोहित शर्मा के भी अंतरराष्ट्रीय टी20 से सन्यास की अटकलें तेज हो गई हैं.