scorecardresearch
 

Exclusive: 'पत्नी के गले लगकर जोर से रोये हैं...', T20 में शानदार जीत के बाद आजतक से बोले सूर्यकुमार

वेस्टइंडीज में साउथ अफ्रीका को हराकर भारतीय टीम ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप पर कब्जा जमा लिया है. इस मैच में सूर्य कुमार यादव के एक कैच ने भारत को ट्रॉफी तक पहुंचा दिया. मैच विनिंग कैच लेने के बाद सूर्य कुमार यादव ने आजतक को बताया कि वो मैच खत्म होने के बाद अपनी पत्नी के गले लगकर खूब रोये थे.

Advertisement
X
सूर्य कुमार यादव ने लिया मैच विनिंग कैच
सूर्य कुमार यादव ने लिया मैच विनिंग कैच

वेस्टइंडीज में आईसीसी T20 विश्व कप के फाइनल में भारत को जीत दिलाने में टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव ने भी अहम भूमिका निभाई. हालांकि फाइनल में वो बल्ले से कोई कमाल नहीं दिखा पाए लेकिन बाउंड्री पर उनके द्वारा डेविड मिलर का लपके हुए कैच ने भारत को विश्व विजेता जरूर बना दिया.

अब सूर्य कुमार यादव ने उस मैच विनिंग कैच को लेकर कई खुलासे किए हैं. उन्होंने कहा कि टीम को जीत मिलने के बाद मैं अपनी पत्नी के गले लगकर खूब रोया हूं. मैच को लेकर सूर्य कुमार यादव ने कहा कि कैच के वक्त वो जो तीन-चार सेकेंड का मोमेंट था उसमें ऐसा कुछ नहीं लगा था. वो अब पता चल रहा है कि कितना जरूरी था, तभी जो जरूरी था वहीं मैंने किया. जो हुआ वो अच्छा हुआ और इसी के लिए हमने इतनी प्रैक्टिस भी की थी. उन्होंने कहा कि ऐसे ही समय और मोमेंट के लिए हमने फील्डिंग कोच के साथ काफी समय बिताया था और प्रैक्टिस की थी.

उन्होंने इसके पीछे का कारण भी बताया. सूर्य कुमार यादव ने कहा कि 2023 के वर्ल्ड कप में जब हम खेले थे तो हमारी फैमिली नीचे आई थी. जब हम बस में बैठकर ग्राउंड जा रहे थे तो हमें ऐसा लग रहा था कि हमें जाकर बस ट्रॉफी उठानी है, पूरा माहौल बना हुआ था लेकिन हम हार गए.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'इस बार हमने टूर्नामेंट के स्टार्ट होने के समय से ही इसको लेकर ज्यादा बात ही नहीं की, माहौल को एकदम रिलैक्स रखा, इस बार हमारा मोटो था कि जहां हमारा पैर है वहीं हम अपना माइंड भी रखेंगे.' सूर्या कुमार यादव ने कहा, हमने एक स्टेप आगे का नहीं सोचा कि हम सेमी फाइनल में ऐसा खेंलेगे, फाइनल में होंगे तो क्या करेंगे. इस बाहर हम जहां थे उसी के बारे में सिर्फ सोच रहे थे. 

यादव ने कहा, 'हमने पिछली बार की गई गलतियों से सीख ली और मीटिंग में तय किया कि हम अब मैच में उन गलतियों को नहीं दोहराएंगे, इसलिए हमने इस बार तय किया कि चाहे स्कोर कुछ भी हो परिस्थिति कुछ भी हो हम एक जैसा क्रिकेट खेलेंगे. उन्होंने कहा यह हर भारतीय के लिए खुशी का पल है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement