scorecardresearch
 
Advertisement

T20 World Cup में Pakistan से 5 बार जीती है टीम India, इस बार लगेगा सिक्सर?

T20 World Cup में Pakistan से 5 बार जीती है टीम India, इस बार लगेगा सिक्सर?

टी20 विश्व कप में आज एक बार फिर भारत और पाकिस्तान आमने सामने होंगे. जगह होगी दुबई और भारत के सामने होगा मौका सिक्सर जमाने का. टी20 विश्व कप में भारतीय टीम के खाते में पाकिस्तान पर पांच जीत दर्ज हैं, इस बार सिक्सर की बारी है. क्रिकेट की इस महाजंग का जोश और जुनून आज सबसे चरम पर होगा. बस आने ही वाला है वो वक्त, वो छण, वो लम्हा जिसका इंतजार आपको उस दिन से था जबसे भारत के मुकाबलों का शिड्युल आया था. पाकिस्तान को फिर पिटते देखने का मौका मिस नहीं करना है. पचास ओवरों का वर्ल्ड कप हो या 20 ओवरों का, पाकिस्तान को पिटने की आदत है. हाथ पांव फूल जाते हैं उनके. वो इस मुकाबले की तपिश बर्दाश्त ही नहीं कर पाते. देखें ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement