T20 WC, Ind Vs Pak: भारत और पाकिस्तान के बीच आज शाम (24 अक्टूबर) को टी-20 वर्ल्डकप में महामुकाबला खेला जाना है. इस मैच का हर क्रिकेट फैंस को काफी वक्त से इंतज़ार था. दोनों मुल्कों के बीच एक लंबे अरसे के बाद मुकाबला हो रहा है, हर जगह इस मैच का क्रेज़ है. लेकिन रविवार शाम 7.30 बजे होने वाले इस मैच से पहले ट्विटर पर तकरार का सिलसिला शुरू हो गया है.
Ind Vs Pak मैच के लिए पहले से ही ट्विटर माहौल बनना शुरू हो गया था, लेकिन इस बार जंग दो कंपनियों में छिड़ी है. भारत की ओर से Zomato ने इस मैच को लेकर एक ट्वीट किया, जिसके बाद पाकिस्तान की ओर से Careem Pakistan ने इसपर जवाब दिया. फिर क्या दोनों के ट्वीट पर फैंस भी आमने-सामने हो गए.
दरअसल, ज़ोमेटो ने मैच से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को ट्वीट करते हुए लिखा कि डियर पीसीबी, अगर आपको बर्गर और पिज़्जे की ज़रूरत है तो हम सिर्फ एक मैसेज ही दूर हैं. इसी ट्वीट के जवाब में करीम पाकिस्तान ने लिखा कि चिंता मत करो, हम उन्हें फ्री बर्गर और पिज़्जे डिलीवर कर रहे हैं. और आपके लिए फैंटेस्टिक टी भी भेज रहे हैं.
Don't worry we are delivering free burgers and pizze to them tomorrow.
And some 'fantastic tea' for you? 👀#24thOctober #PakVsInd https://t.co/agXWDsfXiQ
— Careem Pakistan (@CareemPAK) October 23, 2021
दोनों कंपनियों की ओर से एक दूसरे को भारत-पाकिस्तान मैच से पहले तंज कसने की कोशिश की गई है. एक तरफ जहां मशहूर पाकिस्तानी फैंस का हवाला दिया गया है, तो दूसरी ओर वायुसेना के अफसर अभिनंदन की बात की गई है.
भारत-पाकिस्तान मैच से पहले हुए इस तकरार पर लोग भी गुस्सा हो गए. लोगों द्वारा इस ट्वीट पर ज़बरदस्त कमेंट किए गए, कुछ लोगों ने उस पाकिस्तानी फैन की वीडियो पोस्ट की जिसने पाकिस्तान की हार के बाद कहा था कि खिलाड़ी रातभर बर्गर-पिज्जे खाते रहे हैं.
Burger khate rahe pizza khate rahe 😂😂😂 pic.twitter.com/1OABYgFVND
— ENGG.ABDUL KHADAR 🇮🇳🇶🇦 (@abdulkhadarhj) October 23, 2021
Paise @BCCI pay kardegi bro 😂
— Sagar Budhwani 🇮🇳 (@Sagarbudhwani_) October 23, 2021
जबकि कुछ लोगों ने पीसीबी के लिए बीसीसीआई द्वारा पैसों का इंतज़ाम करने की बात कह दी. जबकि कुछ लोगों को भारत-पाकिस्तान के इस महामुकाबले से पहले सनी देओल की फिल्म गदर की याद भी आ गई.
Burger pizza deliver krne pic.twitter.com/TKDDfvA1uI
— Shivani (@meme_ki_diwani) October 23, 2021
Meanwhile Pakistan Players : pic.twitter.com/pC8ZkoX35t
— Harsh Verma (@HarshxVerma) October 23, 2021
Meanwhile Pakistani players pic.twitter.com/bU16ylpsf1
— Navi thakur (@Thakurnavi1999) October 23, 2021
गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच एक लंबे वक्त के बाद ऐसा मुकाबला हो रहा है. दोनों टीमें अभी तक टी-20 वर्ल्डकप में पांच बार आमने-सामने आई हैं. पांचों बार टीम इंडिया ने पाकिस्तान को मात दी है.