टी 20 वर्ल्ड कप में पहली बार पाकिस्तान जीत गया और टीम इंडिया हार गई, बात इतनी भी सीधी नहीं है. हार और जीत खेल का हिस्सा है, दिल तो इसलिए टूटा है क्योंकि पहले ही मुकाबले में दोनों के दोनों ओपनर्स 6 रन पर लौट गए. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरे भारतीय बल्लेबाज सरेंडर करते चले गए. टीम इंडिया की अग्रेसिव गेंदबाजी नहीं दिखी, टीम इंडिया का कोई प्लान बी नहीं दिखा, गेंदबाजी में न धार दिखी, न रफ्तार दिखी और रही सही कसर पाकिस्तान की नपी तुली बल्लेबाजी ने पूरी कर दी. हालांकि दुबई में 151 रन अगर जीत की गारंटी नहीं थे तो हार की पटकथा लिखने लायक भी नहीं थे. देखें हार से हाहाकार.