पाकिस्तान को पटखनी देकर दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया की टीम टी-20 वर्ल्डकप के फाइनल में पहुंच गई है. गुरुवार को पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला हुआ. अंतिम ओवर में पूरा खेल बदल गया. ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद ख़राब रही और एरोन फिंच बिना खाते खोले ही आउट हो गए. लेकिन मैथ्यू वेड 19वें ओवर में तीन छक्के जड़े और इसी के साथ पाकिस्तान के हाथ आती जीत फिसल गई. वहीं स्टॉयनिस ने 31 गेंद पर शानदार 40 रन बनाए. दोनों खिलाड़ियों ने टी-20 वाले आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी की. देखें वीडियो.