scorecardresearch
 
Advertisement

धोनी के मेंटोर बनने से क्या फायदा? माही के साथ T20 World Cup जीतने वाले उथप्पा ने बताया

धोनी के मेंटोर बनने से क्या फायदा? माही के साथ T20 World Cup जीतने वाले उथप्पा ने बताया

आजतक के खास कार्यक्रम सलाम क्रिकेट में हिस्सा लिया भारतीय क्रिकेट टीम के प्लेयर्स दिनेश कार्तिक, रॉबिन उथप्पा सुरेश रैना और चेतेश्वर पुजारा ने. इन खिलाड़ियों ने टीम में महेंद्र सिंह धोननी के होने के फायदे बताये. पुजारा ने कहा कि उनके होने से मोटिवेशन मिलती है. उथप्पा ने कहा कि माही ने सब देखा है, उनके होने से टीम में प्रेरणा होती है, ऊर्जा होती है, कॉन्फिडेंस होता है और शांतिकारी प्रभाव भी होता है. उन्होंने कहा कि धोनी के होने से विराट कोहली का भी भार कम होता है. जब माही सामने से जाकर बात करता है प्लेयर से तो उसे अलग ही तरह का कॉन्फिडेंस मिल जाता है, उथप्पा ने कहा. देखें ये वीडियो.

Indian cricket players Dinesh Karthik, Robin Uthappa, Suresh Raina, and Cheteshwar Pujara made known their presence in Aaj Tak's special program Salaam Cricket. These players told the effects of having Mahendra Singh Dhoni around them. Pujara said that his presence gives motivation. Uthappa said that Mahi has seen everything, his presence gives confidence and calming effect to the team. Watch this video.

Advertisement
Advertisement