ऑस्ट्रेलिया से मैच हार कर पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड़ कप से बाहर हो गया. हार के बाद पाक फैन्स का गुस्सा हसन अली पर बरस रहा है. हसन अली ने तीन छक्का लगाकर ऑस्ट्रेलिया को मैच जिताने वाले मैथ्यू वेड का कैच छोड़ा था. पाक फैन्स इस हार से इतने बौखलाए हुए हैं कि हसन अली की भारतीय पत्नी के खिलाफ भी शर्मनाक टिप्पणी कर रहे हैं. हसन अली ने उन्नीसवें ओवर की तीसरी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू वेड की तीसरी गेंद पर कैच छोड़ा था. ट्विटर पर हसन अली के खिलाफ पाकिस्तानी फैन्स का गुस्सा खास तौर देखने को मिल रहा है. देखें वीडियो.