टी20 विश्व कप 2021 में विराट ब्रिगेड अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी. इस वर्ल्ड कप के लिए पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को टीम इंडिया का मार्गदर्शक (मेंटर) बनाया गया है, जबकि रवि शास्त्री का बतौर हेड कोच यह आखिरी टूर्नामेंट होने वाला है.
अब दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने धोनी और शास्त्री को लेकर बड़ी बात कही है. इस पूर्व कप्तान का मानना है कि टीम इंडिया के मेंटर के रूप में धोनी टी20 वर्ल्ड कप में हेड कोच रवि शास्त्री को प्रेशर में नहीं डालेंगे. साथ ही गावस्कर को लगता है कि रवि शास्त्री तहेदिल से धोनी जैसे व्यक्तित्व का स्वागत करेंगे.
'धोनी के आने से ड्रेसिंग रूम का माहौल सकारात्मक होगा'
सुनील गावस्कर ने आजतक के खास कार्यक्रम 'सलाम क्रिकेट' में कहा, 'टीम इंडिया से जुड़ने वाला एक मेंटर (एमएस धोनी) कोच (रवि शास्त्री) को किसी भी दबाव में नहीं डालेगा. यह उनके लिए ज्यादा मायने नहीं रखता है. वास्तव में यह कोच एक मेंटर का स्वागत करेंगे. मुझे लगता है कि धोनी के आने से ड्रेसिंग रूम का माहौल सकारात्मक होगा और इससे भारतीय क्रिकेट को फायद होने वाला है.'
गावस्कर ने कहा, 'जब मुझे भारतीय टीम का सलाहकार नियुक्त किया गया था, तो उस समय कोच डर गया था कि मैं उनकी नौकरी लेने जा रहा हूं. लेकिन रवि शास्त्री के साथ ऐसा नहीं होगा. जब धोनी कप्तान थे तो वह कोच थे, इसलिए वे दोनों एक-दूसरे को जानते हैं.'
धोनी ने हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को चौथी बार आईपीएल का खिताब जिताया था. इसके बाद वह दुबई में भारतीय टीम में शामिल हो गए, ताकि खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप की तैयारी में मदद मिल सके. धोनी की ही कप्तानी में भारत ने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था.'
😎💥
— Chennai Super Kings - Mask P😷du Whistle P🥳du! (@ChennaiIPL) October 22, 2021
📸: @BCCI#WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/JoPFhBsZ7v
इस कार्यक्रम के दौरान सीएसके के बल्लेबाजों सुरेश रैना और रॉबिन उथप्पा ने भी धोनी की नियुक्ति को बढ़िया कदम बताया. दोनों का मानना है कि ड्रेसिंग रूम में धोनी की मौजूदगी से सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. यदि धोनी प्रत्येक खिलाड़ी के पास जाकर कुछ शब्द कहते हैं, तो यही काफी रहेगा.
भारत को टी20 विश्व कप जीतने का सबसे बड़ा दावेदार बताया जा रहा है. भारतीय टीम ने दोनों वॉर्म-अप मुकाबले जीतकर अपनी ताकत दिखा दी है. पहले वॉर्म-अप मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को सात विकेट से धोया, वहीं दूसरे मैच में उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आठ विकेट से एकतरफा जीत हासिल की.