scorecardresearch
 

T20 World Cup: नामीबिया सुपर-12 में, आयरलैंड को 8 विकेट से हराया

पहली बार वर्ल्ड कप खेल रही नामीबिया ने आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के पहले दौर के अपने अंतिम ग्रुप ए मैच में आयरलैंड को 8 विकेट से हराकर सुपर-12 में क्वालिफाई किया

Advertisement
X
Namibia beat Ireland by 8 wickets to enter Super 12s. (@T20WorldCup_
Namibia beat Ireland by 8 wickets to enter Super 12s. (@T20WorldCup_
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नामीबिया की टीम ग्रुप-ए में श्रीलंका के साथ सुपर-12 में पहुंच गई
  • कप्तान गेरहार्ड इरास्मस और डेविड विसे का शानदार प्रदर्शन

पहली बार वर्ल्ड कप खेल रही नामीबिया ने आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के पहले दौर के अपने अंतिम ग्रुप-ए मैच में आयरलैंड को 8 विकेट से हराकर सुपर-12 में क्वालिफाई किया. नामीबिया की टीम ग्रुप-ए में श्रीलंका के साथ सुपर-12 में पहुंच गई.

नामीबिया के लिए कप्तान गेरहार्ड इरास्मस और डेविड विसे ने तीसरे विकेट के लिए 31 गेंद में नाबाद 53 रनों की साझेदारी निभाकर टीम को 18.3 ओवरों में दो विकेट पर 126 रन बनाकर जीत दिलाई. विसे ने चौका लगाकर टीम को सुपर-12 में पहुंचाया.

इरास्मस ने 49 गेंद में तीन चौके और एक छक्के से नाबाद 53 रन बनाए. उनके साथ डेविड विसे ने 14 गेंद में एक चौके और दो छक्के से नाबाद 28 रन की पारी खेली.

कर्टिस कैम्फर ने नामीबिया के दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट झटके. उन्होंने पहले छठे ओवर में क्रेग विलियम्स (15) और 14वें ओवर में जेन ग्रीन (24) को आउट किया.

इससे पहले नामीबिया के गेंदबाजों ने आयरलैंड के बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा और निर्धारित ओवरों में 125/8 रन ही बनाने दिए. उसके लिए जॉन फ्राइलिंक सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने चार ओवरों में 21 रन देकर तीन विकेट झटके. ‘प्लेयर आफ द मैच’ डेविड विसे ने 22 रन देकर 2 खिलाड़ियों को आउट कियात, जबकि जेजे स्मिट और बर्नार्ड स्कोल्ट्ज को एक-एक विकेट मिला.

Advertisement

आयरलैंड के लिए सलामी बल्लेबाज पॉल स्टरलिंग (38) और केविन ओ ब्रायन (25) के अलावा केवल कप्तान एंडी बालबिर्नी (21) ही दहाई के अंक तक पहुंच सके. 

स्टरलिंग और ओ ब्रायन ने पावरप्ले में बिना विकेट गंवाए 55 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत करायई. आठवें ओवर में बर्नार्ड स्कोल्ट्ज ने आयरलैंड को पहला झटका स्टरलिंग को आउट करके दिया, जिन्होंने 24 गेंद में पांच चौके और एक छक्का जड़ा. इस तरह 44 गेंद में 62 रनों की भागीदारी समाप्त हुई.

अगले ओवर में 67 रन के स्कोर पर केविन ओ ब्रायन भी पवेलियन लौट गए, जो जान फ्राइलिंक की गेंद पर ऊंचा उठाकर डीप स्क्वायर लेग में कैच देकर आउट हुए. उन्होंने 24 गेंद की पारी में दो चौके लगाए.

Advertisement
Advertisement