T20 WC: टी-20 वर्ल्डकप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले से पहले दोनों टीमों की तैयारी पूरी है. आजतक के खास कार्यक्रम ‘सलाम क्रिकेट-2021’ में आए बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि इंडिया की टीम काफी मजबूत है, ऐसे में ये बड़ा मैच ज़रूर है.
सौरव गांगुली बोले कि वर्ल्डकप में पहले भी इंडिया-पाकिस्तान के मैच से शुरुआत हुई हैं. ये मैच इतना मुश्किल नहीं होता है, जब मैं प्लेयर था तब भी मुझे कोई प्रेशर नहीं लगता था. मैंने CAB प्रेसिडेंट के तौर पर भारत-पाकिस्तान के मैच को करवाया था, तब बड़ा माहौल था.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ रमीज़ राजा द्वारा दिए गए बयान पर भी सौरव गांगुली ने टिप्पणी की. बीसीसीआई चीफ ने कहा कि भारत क्रिकेट में कभी कलैप्स नहीं होगा, हमारी टीम और खिलाड़ी अच्छे हैं. हम चाहते हैं पूरी दुनिया की क्रिकेट अच्छी हो. क्रिकेट तभी अच्छा होगा, जब भारत-पाकिस्तान समेत बाकी देश अच्छा क्रिकेट खेलेंगे.
बता दें कि रमीज़ राजा ने कहा था कि भारतीय बोर्ड आईसीसी को पैसा देता है, अगर भारतीय क्रिकेट कलैप्स करेगा तो पीसीबी को नुकसान होगा.
टीम इंडिया के वर्ल्डकप जीतने के मिशन को लेकर सौरव गांगुली बोले कि इंडिया की टीम मजबूत है, हमारे पास टैलेंट बहुत ज्यादा है. हर बार ऐसा नहीं होगा कि भारत ही वर्ल्डकप जीते. 20 ओवर के क्रिकेट में कुछ नहीं कह सकते हैं, लेकिन भारत वर्ल्डकप जीतने का दावेदार है.
आईपीएल 2021 को लेकर सौरव गांगुली ने कहा कि पिछली बार जब दुबई में आए थे, तब भी हमारा टूर्नामेंट बेहतर हुआ था. दुबई में टूर्नामेंट कराने में दिक्कत नहीं होती है, लेकिन हम चाहते हैं आईपीएल वापस भारत में ही जाए क्योंकि ये वहां का ही गेम है.