scorecardresearch
 

T20 WC: सीधे अस्पताल के बेड से सेमीफाइनल की जंग में कूदे थे रिजवान, शोएब अख्तर ने डाली फोटो

पाकिस्तान टीम को भले सेमीफाइनल मुकाबले में हार झेलनी पड़ी हो, लेकिन मोहम्मद रिजवान ने अपनी जुनून और साहस से सबों का दिल जीत लिया. रिजवान सीने में संक्रमण के चलते इस मैच से पहले दो रात तक हॉस्पिटल में थे.

Advertisement
X
 Mohammad Rizwan (Twitter)
Mohammad Rizwan (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मोहम्मद रिजवान ने अपनी पारी से जीता फैंस का दिल 
  • ... पर ऑस्ट्रेलिया के हाथों सेमीफाइनल में झेलनी पड़ी हार

पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में काफी शानदार प्रदर्शन किया. गुरुवार को भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिजवान ने शानदार 67 रनों की पारी खेली. हालांकि इस पारी के बावजूद पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के हाथों पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

पाकिस्तान टीम को भले सेमीफाइनल मुकाबले में हार झेलनी पड़ी हो, लेकिन रिजवान ने अपनी जुनून और साहस से सबों का दिल जीत लिया. गौरतलब है कि मोहम्मद रिजवान सीने में संक्रमण के चलते इस मैच से पहले दो रात तक हॉस्पिटल में थे. मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम के बैटिंग सलाहकार मैथ्यू हेडन ने सबसे पहले इसकी पुष्टि की थी.

हेडन ने सेमीफाइनल मुकाबले के बाद स्टार स्पोर्ट्स से कहा, 'मोहम्मद रिजवान एक योद्धा हैं. उनका इस कैंपेन में शानदार योगदान रहा है. वह छाती की गंभीर स्थिति से जूझ रहे थे और उनमें गजब का साहस है.' बाद में पाकिस्तान टीम के डॉक्टर नजीब सोमरू ने खुलासा किया कि रिजवान ने सीने में संक्रमण के कारण अस्पताल के आईसीयू में दो दिन बिताए थे.

शोएब अख्तर ने भी रिजवान की आईसीयू वाली फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'क्या आप सोच सकते हैं कि यह आदमी आज अपने देश के लिए खेला और अपना सर्वश्रेष्ठ दिया. वह पिछले दो दिनों से हॉस्पिटल में थे. मोहम्मद रिजवान तारीफ के काबिल हैं. वह हीरो हैं.'

Advertisement

रिजवान ने बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड

अपनी 67 रनों की पारी के दौरान मोहम्मद रिजवान ने वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर दिया. रिजवान अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के एक कैलेंडर वर्ष में एक हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए. रिजवान ने इस साल 23 टी20 इंटरनेशनल मैचों में आठ बार नॉट आउट रहते हुए कुल 1045 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 10 अर्धशतक शामिल रहे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 136.45 और एवरेज 86.08 का रहा है.

खिताब जीतने का टूटा सपना

इस हार के साथ ही पाकिस्तान के दूसरी बार खिताब जीतने की उम्मीदें ध्वस्त हो गईं. गौरतलब है कि पाकिस्तान ने साल 2010 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. इंग्लैंड में हुए उस विश्व कप कप के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने श्रीलंका को आठ विकेट से मात दी थी. इस साल भी पाकिस्तान ने लगातार पांच मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई, लेकिन वह ऑस्ट्रेलियाई बाधा पार नहीं कर सकी.

 

Advertisement
Advertisement