scorecardresearch
 

T20 WC, Ind Vs Sco: मैच से पहले स्कॉटलैंड का ओपन चैलेंज, ‘इंडिया, ट्रॉफी चाहिए तो...’

T20 WC, Ind Vs Sco: भारत और स्कॉटलैंड के बीच शुक्रवार की शाम को मैच होना है. इस मुकाबले से पहले स्कॉटलैंड क्रिकेट के ट्विटर पर कुछ पोस्ट किए गए हैं.

Advertisement
X
T20 WC: Ind Vs Sco
T20 WC: Ind Vs Sco
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत-स्कॉटलैंड के बीच आज अहम मुकाबला
  • स्कॉटलैंड ने टीम इंडिया को दिया चैलेंज!

T20 WC, Ind Vs Sco: टीम इंडिया शुक्रवार शाम को टी-20 वर्ल्डकप के मुकाबले में स्कॉटलैंड से भिड़ेगी. सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत को एक बड़ी जीत चाहिए. लेकिन मैच से पहले ही स्कॉटलैंड ने ट्विटर के जरिए टीम इंडिया को ओपन चैलेंज दिया है. 

स्कॉटलैंड क्रिकेट की ओर से ट्वीट किया गया है, “इंडिया अगर ये ट्रॉफी चाहिए तो आपको हमसे गुजर कर आगे जाना होगा’. इसके अलावा एक और ट्वीट किया गया, जिसमें स्कॉटलैंड की टीम की तुलना एवेंजर्स से की गई है. 
 

बता दें कि स्कॉटलैंड ने इस टी-20 वर्ल्डकप में बढ़िया खेल दिखाया है, तभी वह सुपर-12 तक पहुंच पाई है. हालांकि, वह सुपर-12 में कोई मैच नहीं जीत पाई है लेकिन न्यूजीलैंड जैसी टीम को टक्कर जरूर दी है. 

टीम इंडिया के लिए ये मैच काफी ज़रूरी है, क्योंकि अगर भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपनी उम्मीदों को ज़िंदा रखना है तो स्कॉटलैंड को एक बड़े अंतर से हराना होगा. जैसा अफगानिस्तान सुपर-12 में कर चुका है. 

भारत ने अभी तक टी-20 वर्ल्डकप में एक ही मैच जीता है, जिसमें उसने अफगानिस्तान को मात दी थी. भारत ने पाकिस्तान, न्यूजीलैंड से मैच गंवाया था यही वजह है कि वो टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर है. 

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, वरुण चक्रवर्ती, राहुल चाहर.

Advertisement

स्कॉटलैंड: काइल कोएत्जर (कप्तान), रिची बेरिंगटन, डायलन बज, मैथ्यू क्रॉस, जोश डेवी, एलेस्डेयर इवांस, क्रिस ग्रीव्स, माइकल लीस्क, कैलम मैकलियोड, जॉर्ज मुन्सी, साफयान शरीफ, हमजा ताहिर, क्रेग वॉलेस, मार्क वॉट और ब्रेडली व्हील.

 


 

 

Advertisement
Advertisement