India vs pakistan t20 wc match: टी-20 क्रिकेट विश्व कप मैच में पाकिस्तान ने भारत को करारी शिकस्त दी है. पाकिस्तानी फैंस में इस जीत के बाद जश्न का माहौल है. साल 1992 में पहली बार भारत-पाकिस्तान किसी विश्व कप इवेंट में आमने-सामने थे. इसके बाद से वन डे विश्व कप हो या टी-20 वर्ल्ड कप, भारत ने हमेशा ही पाकिस्तान को पटखनी दी है. हालांकि बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान ने भारत को पहली बार किसी विश्व कप टूर्नामेंट में भारत को हराया है लेकिन इस ऐतिहासिक जीत के बावजूद पाकिस्तान के एक खिलाड़ी को पाकिस्तानी फैंस सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं.
दरअसल, शाहीन अफरीदी की शानदार गेंदबाजी के चलते पाकिस्तान ने भारत को शुरुआत में ही दो झटके दे दिए थे. इसके बाद भारत उबर नहीं पाया और 151 पर भारत की पारी समाप्त हुई थी. पाकिस्तान के सभी गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन सबसे ज्यादा महंगे हसन अली ही साबित हुए. हसन अली ने 4 ओवर्स में 44 रन देकर दो विकेट लिए. ऋषभ पंत ने उनकी गेंदों पर लगातार दो छक्के जड़े थे और दोनों ही छक्के एक हाथ से लगाए गए थे. इसके अलावा, कोहली ने भी उनकी गेंदों पर कुछ चौके मारे थे.
हसन अली के इस प्रदर्शन के चलते उन्हें कई पाकिस्तानी फैंस ने ट्रोल किया. हसन ने एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें पाकिस्तान के खिलाड़ी अल्लाह से दुआ मांगते नजर आ रहे हैं. हसन की इस तस्वीर पर फैंस ने लिखा कि आप थोड़ा रेस्ट कर लें. थक गए होंगे रन दे देकर. वहीं, एक फैन का कहना था कि आपने आज हरवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. आपको बॉलिंग पर ध्यान देना चाहिए. इसके अलावा एक और फैन का कहना था कि भाई तू अपनी बॉलिंग सही कर. बाल छोटे करवा तुझे होश आए.
वहीं एक और पाकिस्तानी फैन का कहना था कि हसन की स्लो बॉलिंग काम नहीं कर रही है तो उन्हें अपनी पेस बॉलिंग पर ही फोकस करना चाहिए. एक और पाकिस्तानी फैन ने कहा कि प्लीज आप सोशल मीडिया की जगह फील्ड पर परफॉर्मेंस का ध्यान रखें. अपनी लेंथ और स्विंग बॉलिंग पर फोकस करें ना कि टिकटॉक पर. आप पहले क्रिकेट खिलाड़ी हैं, बाद में कुछ और हैं. प्लीज खराब गेंदबाजी ना करें. एक और फैन का कहना था कि आपने तो पूरी कोशिश की थी हराने की. बस दुआ काम कर गई. कुछ अक्ल से काम लिया करें. ये वर्ल्ड कप है, गली की क्रिकेट नहीं है.
टी-20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका से हुए वॉर्म अप-मैच के दौरान भी हसन अली अपने लचर प्रदर्शन के चलते पाकिस्तानी फैंस के निशाने पर आए थे. आखिरी ओवर में साउथ अफ्रीका की टीम को जीत के लिए 19 रनों की दरकार थी लेकिन हसन अली की गेंद पर दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने जमकर रन कूट दिए. साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने मिलकर हसन अली के इस ओवर में 22 रन बनाते हुए मैच जीत लिया था.
पहले भी ट्रोल होते रहे हैं हसन अली
ऐसा पहली बार नहीं है जब हसन अली ट्रोल हुए हैं. उन्हें इसी साल जनवरी में आईसीसी ने ही ट्रोल किया था. कराची में पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान हसन अली एक शॉट मारने के चलते बोल्ड हो गए थे. उनके बैट से बॉल का संपर्क दूर-दूर तक नहीं हो पाया था. इसी को लेकर आईसीसी ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से मीम शेयर किया था. इस मीम को देखकर पाकिस्तानी फैंस आईसीसी से काफी खफा भी नजर आए थे.
Your profile picture vs the full picture 😄#PAKvSA pic.twitter.com/jMw1niI0co
— ICC (@ICC) January 28, 2021
इसके अलावा जिम्बाबे टीम के खिलाफ भी हसन अली को काफी ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा था. हसन अली ने इस मैच में रायन मरी का विकेट लेकर अपने खास अंदाज में सेलेब्रेट किया था. हसन अली के इस सेलेब्रेशन को बॉम्ब एक्सप्लोशन कहा जाता है. इस सेलेब्रेशन के बाद हसन के कंधे में खिंचाव आ गया था. हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने साफ किया था कि हसन की ये चोट गंभीर नहीं है. सोशल मीडिया पर कई क्रिकेट फैंस ने कहा था कि हसन शायद ऐसे पहले गेंदबाज हैं जो अपने ही सेलेब्रेशन के दौरान अपने आपको घायल कर बैठे हैं.