scorecardresearch
 

T20 WC: न्यूजीलैंड से हार के बाद ट्रेंड हुआ BAN IPL, मेंटर धोनी पर भी सवाल

टी20 वर्ल्ड कप 2021 के अपने दूसरे मुकाबले में भी भारत को पराजय का सामना करना पड़ा. दुबई में खेले गए मुकाबले में केन विलियमसन की न्यूजीलैंड टीम ने विराट ब्रिगेड को आठ विकेट से शिकस्त दे दी.

Advertisement
X
MS Dhoni and Viart Kohli (getty)
MS Dhoni and Viart Kohli (getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोशल मीडिया पर उठी IPL को बैन करने की मांग
  • मेंटर धोनी पर भी कुछ फैंस ने उठाए सवाल

टी20 वर्ल्ड कप 2021 के अपने दूसरे मुकाबले में भी भारत को पराजय का सामना करना पड़ा. दुबई में खेले गए मुकाबले में केन विलियमसन की न्यूजीलैंड टीम ने विराट ब्रिगेड को आठ विकेट से शिकस्त दे दी. लगातार दो हार के साथ ही भारतीय टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल प्रतीत हो रहा है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद भारतीय फैंस काफी नाराज हैं. अब ट्विटर पर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को बैन करने की मांग हो रही है, जिसके लिए हैशटैग #BanIPL का प्रयोग किया जा रहा है. फैंस का मानना है कि जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत अच्छा परफॉर्मेंस ना दे सके तो इतनी महंगी लीग कराने का क्या लाभ.

इसके अलावा फैंस मेंटर धोनी के रोल को लेकर भी सवाल खड़े कर रहे हैं. इसके लिए हैशटैग MentorDhoni का यूज किया जा रहा है. गौरतलब है कि इस टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने एमएस को मार्गदर्शक (मेंटर) नियुक्त किया है. धोनी की ही कप्तानी में भारत ने 2007 में हुए पहले टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. 

..भारत पांचवें नंबर पर 

Advertisement

इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ग्रुप-2 की अंकतालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है. इस ग्रुप में पहले नंबर पर पाकिस्तान है, जिसने अब तक तीन मैचों 6 अंक बटोरे हैं. उसने 3 मैचों में दो जीत दर्ज करके अफगानिस्तान की टीम दूसरे नंबर पर है. नामीबिया चौथे, भारत पांचवें और स्कॉटलैंड की टीम अंतिम पायदान पर है. 

Advertisement
Advertisement