Ishan Kishan (@BCCI) भारत की ओर से मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने शानदार बॉलिंग की, उसके बाद जब बल्लेबाजी की बारी आई तब ईशान किशन, केएल राहुल पूरे रंग में दिखे. अंत में ऋषभ पंत ने भी धमाकेदार अंदाज में टीम को विजयी रेखा तक पहुंचाने का काम किया.
वॉर्म-अप मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 6 विकेट से मात दे दी है. मुकाबला 19वें ओवर तक पहुंच गया था, तब ऋषभ पंत ने शानदार छक्का लगाकर टीम इंडिया को मैच जिता दिया. इस मैच में भारत के लिए केएल राहुल और ईशान किशन ने शानदार फिफ्टी जड़ी.
Impressive batting performance 👌
— BCCI (@BCCI) October 18, 2021
Fine bowling display 👍#TeamIndia beat England & win their first warm-up game. 👏 👏#INDvENG #T20WorldCup
📸: Getty Images pic.twitter.com/jIBgYFqOjz
आखिरी 2 ओवरों में भारत को 20 रन चाहिए. ऋषभ पंत 23 और हार्दिक पंड्या 5 रन बनाकर खेल रहे हैं.
आखिरी चार ओवरों में भारत को 35 रन चाहिए. ऋषभ पंत 17 और सूर्यकुमार यादव 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.
ईशान किशन 70 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए है. किशन के बाद अब सूर्यकुमार यादव बैटिंग करने उतरे हैं.
125 रनों के स्कोर पर भारत को दूसरा झटका लगा है. कप्तान विराट कोहली (11) को लियाम लिविंगस्टोन ने आदिल राशिद के हाथों लपकवाया. फिलहाल ईशान किशन 61 और और ऋषभ पंत एक रन बनाकर क्रीज पर हैं. 13 ओवर के बाद भारत का स्कोर 126/2
82 रनों के स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिर गया है. नौंवे ओवर की दूसरी गेंद पर केएल राहुल को मार्क वुड ने मोईन अली के हाथों कैच आउट कराया. राहुल ने 24 गेंदों पर 51 रन बनाए, जिसमें छह चौके और तीन छक्के शामिल रहे.
Brisk start for #TeamIndia in the chase as they move to 59/0 after 6 overs. 👍 👍@klrahul11 batting on 3⃣3⃣@ishankishan51 unbeaten on 2⃣5⃣ #INDvENG #T20WorldCup
— BCCI (@BCCI) October 18, 2021
📸: Getty Images pic.twitter.com/jSw9y3c2mL
5.1 ओवरों के बाद भारत के 50 रन पूरे हो चुके हैं. केएल राहुल 26 और ईशान किशन 23 रन बनाकर क्रीज पर हैं
4 ओवरों के बाद भारत ने बगैर किसी नुकसान के 33 बना लिए हैं. केएल राहुल 25 और ईशान किशन 8 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
भारत की बैटिंग शुरू हो गई है. केएल राहुल के साथ ईशान किशन ओपनिंग करने उतरे हैं.
Light-hearted conversations be like 😊 #TeamIndia #INDvENG #T20WorldCup
— BCCI (@BCCI) October 18, 2021
📸: Getty Images pic.twitter.com/m3cFu2KPOs
टी20 विश्व कप के वार्म अप मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को जीत के लिए 189 रनों का लक्ष्य दिया है . टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने पांच विकेट पर 188 रन बनाए. जॉनी बेयरस्टो ने 49 और मोईन अली ने नाबाद 43 रनों का योगदान दिया. भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए.
163 रनों के स्कोर पर इंग्लैंड का पांचवां विकेट गिर गया है. जॉनी बेयरस्टो (49) को जसप्रीत बुमराह ने शानदार यॉर्कर बॉल पर बोल्ड कर दिया.
17.2 ओवरों के बाद इंग्लैंड ने 4 विकेट पर 151 रन बना लिए हैं. जॉनी बेयरस्टो 46 और मोईन अली 13 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
129 रनों के स्कोर पर इंग्लैंड का चौथा विकेट गिर गया है. लियाम लिविंगस्टोन को मोहम्मद शमी ने शानदार बॉल पर बोल्ड कर दिया. लिविंगस्टोन ने 20 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली.
13.3 ओवरों के बाद इंग्लैंड ने तीन विकेट पर 111 रन बना लिए हैं. जॉनी बेयरस्टो 30 और लियाम लिविंगस्टोन 24 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
77 रनों के स्कोर पर इंग्लैंड का तीसरा विकेट गिर गया है. दसवें ओवर की दूसरी गेंद पर डेविड मलान (18) को राहुल चाहर ने गुगली बॉल पर बोल्ड आउट कर दिया.
8 ओवरों के बाद इंग्लैंड ने दो विकेट पर 71 रन बना लिए हैं. डेविड मलान 17 और जॉनी बेयरस्टो 15 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
मोहम्मद शमी की शानदार बॉलिंग का सिलसिला जारी है. मोहम्मद शमी ने अब जेसन रॉय को वापस भेजा है, उनकी बॉल पर जसप्रीत बुमराह ने रॉय का शानदार कैच पकड़ा. 6 ओवर में इंग्लैंड को दो झटके लग गए हैं.
टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ पहली सफलता मिल गई है. मोहम्मद शमी ने इस मैच में इंग्लैंड की कप्तानी कर रहे जॉस बटलर को क्लीन बोल्ड किया. जॉस बटलर ने 18 रन बनाए.
टी-20 वर्ल्डकप में भारत अपना पहला वॉर्म-अप मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेल रहा है. कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया है. इस वॉर्म-अप मैच में रोहित शर्मा को आराम दिया गया है.
Hello & welcome from Dubai for #TeamIndia's first warm-up game against England 👋
— BCCI (@BCCI) October 18, 2021
🚨 Toss Update 🚨
India have won the toss and elected to bowl.#INDvENG #T20WorldCup pic.twitter.com/pxeCNoGj2C