scorecardresearch
 
Advertisement

T20 WC, Ind Vs Eng: वॉर्म-अप मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को हराया, पंत ने छक्का लगाकर जिताया मैच

aajtak.in | नई दिल्ली | 19 अक्टूबर 2021, 12:17 AM IST

टी20 वर्ल्ड कप के वार्म अप मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने पांच विकेट पर 188 रन बनाए. जवाब में भारत ने 19 ओवरों में तीन विकेट पर 192 रन बनाकर मैच जीत लिया. भारत की जीत में ओपनर्स ईशान किशन (70) और केएल राहुल (51) की अहम भूमिका रही.

Ishan Kishan (@BCCI) Ishan Kishan (@BCCI)

हाइलाइट्स

  • टी-20 वर्ल्डकप में भारत का पहला वॉर्म-अप मैच
  • भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया
  • केएल राहुल, ईशान किशन की शानदार पारी
  • रोहित शर्मा को दिया गया था आराम

भारत की ओर से मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने शानदार बॉलिंग की, उसके बाद जब बल्लेबाजी की बारी आई तब ईशान किशन, केएल राहुल पूरे रंग में दिखे. अंत में ऋषभ पंत ने भी धमाकेदार अंदाज में टीम को विजयी रेखा तक पहुंचाने का काम किया.

11:09 PM (4 वर्ष पहले)

भारत ने इंग्लैंड को हराया

Posted by :- Mohit Grover

वॉर्म-अप मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 6 विकेट से मात दे दी है. मुकाबला 19वें ओवर तक पहुंच गया था, तब ऋषभ पंत ने शानदार छक्का लगाकर टीम इंडिया को मैच जिता दिया. इस मैच में भारत के लिए केएल राहुल और ईशान किशन ने शानदार फिफ्टी जड़ी.
 

11:01 PM (4 वर्ष पहले)

भारत को 20 रनों की जरूरत

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

आखिरी 2 ओवरों में भारत को 20 रन चाहिए. ऋषभ पंत 23 और हार्दिक पंड्या 5 रन बनाकर खेल रहे हैं.

10:52 PM (4 वर्ष पहले)

भारत को 26 रनों की जरूरत

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra
10:47 PM (4 वर्ष पहले)

भारत को 35 रनों की दरकार

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

आखिरी चार ओवरों में भारत को 35 रन चाहिए. ऋषभ पंत 17 और सूर्यकुमार यादव 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.

Advertisement
10:45 PM (4 वर्ष पहले)

ईशान किशन हुए रिटायर्ड हर्ट

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

 ईशान किशन 70 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए है. किशन के बाद अब सूर्यकुमार यादव बैटिंग करने उतरे हैं.

10:25 PM (4 वर्ष पहले)

भारत को दूसरा झटका

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

125 रनों के स्कोर पर भारत को दूसरा झटका लगा है. कप्तान विराट कोहली (11) को लियाम लिविंगस्टोन ने आदिल राशिद के हाथों लपकवाया. फिलहाल ईशान किशन 61 और और ऋषभ पंत एक रन बनाकर क्रीज पर हैं. 13 ओवर के बाद भारत का स्कोर 126/2

10:07 PM (4 वर्ष पहले)

भारत को पहला झटका

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

82 रनों के स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिर गया है. नौंवे ओवर की दूसरी गेंद पर केएल राहुल को मार्क वुड ने मोईन अली के हाथों कैच आउट कराया. राहुल ने 24 गेंदों पर 51 रन बनाए, जिसमें छह चौके और तीन छक्के शामिल रहे.

10:03 PM (4 वर्ष पहले)

KL राहुल का अर्धशतक

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra
9:54 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra
Advertisement
9:48 PM (4 वर्ष पहले)

भारत के 50 रन पूरे

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

5.1 ओवरों के बाद भारत के 50 रन पूरे हो चुके हैं.  केएल राहुल 26 और ईशान किशन 23 रन बनाकर क्रीज पर हैं

9:41 PM (4 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर - 33/0

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

4 ओवरों के बाद भारत ने बगैर किसी नुकसान के 33 बना लिए हैं. केएल राहुल 25 और ईशान किशन 8 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

9:24 PM (4 वर्ष पहले)

भारत की बैटिंग शुरू

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

भारत की बैटिंग शुरू हो गई है. केएल राहुल के साथ ईशान किशन ओपनिंग करने उतरे हैं.

9:13 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra
9:10 PM (4 वर्ष पहले)

इंडिया को जीत के लिए 189 रनों का लक्ष्य

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

टी20 विश्व कप के वार्म अप मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को जीत के लिए 189 रनों का लक्ष्य दिया है . टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने पांच विकेट पर 188 रन बनाए. जॉनी बेयरस्टो ने 49 और मोईन अली ने नाबाद 43 रनों का योगदान दिया. भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए.

Advertisement
9:03 PM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड का 5वां विकेट गिरा

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

163 रनों के स्कोर पर इंग्लैंड का पांचवां विकेट गिर गया है. जॉनी बेयरस्टो (49) को जसप्रीत बुमराह ने शानदार यॉर्कर बॉल पर बोल्ड कर दिया. 

8:53 PM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड का स्कोर - 151/4

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

17.2 ओवरों के बाद इंग्लैंड ने 4 विकेट पर 151 रन बना लिए हैं. जॉनी बेयरस्टो 46 और मोईन अली 13 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

8:40 PM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड का चौथा विकेट गिरा

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

129 रनों के स्कोर पर इंग्लैंड का चौथा विकेट गिर गया है. लियाम लिविंगस्टोन को मोहम्मद शमी ने शानदार बॉल पर बोल्ड कर दिया. लिविंगस्टोन ने 20 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली.

8:31 PM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड के सौ रन पूरे

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

13.3 ओवरों के बाद इंग्लैंड ने तीन विकेट पर 111 रन बना लिए हैं. जॉनी बेयरस्टो 30 और लियाम लिविंगस्टोन 24 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

8:18 PM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड को तीसरा झटका 

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

77 रनों के स्कोर पर इंग्लैंड का तीसरा विकेट गिर गया है. दसवें ओवर की दूसरी गेंद पर डेविड मलान (18) को राहुल चाहर ने गुगली बॉल पर बोल्ड आउट कर दिया.

Advertisement
8:10 PM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड का स्कोर - 71/2

Posted by :- Bishwa Mohan Mishra

8 ओवरों के बाद इंग्लैंड ने दो विकेट पर 71 रन बना लिए हैं. डेविड मलान 17 और जॉनी बेयरस्टो 15 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

7:59 PM (4 वर्ष पहले)

मोहम्मद शमी की शानदार बॉलिंग

Posted by :- Mohit Grover

मोहम्मद शमी की शानदार बॉलिंग का सिलसिला जारी है. मोहम्मद शमी ने अब जेसन रॉय को वापस भेजा है, उनकी बॉल पर जसप्रीत बुमराह ने रॉय का शानदार कैच पकड़ा. 6 ओवर में इंग्लैंड को दो झटके लग गए हैं. 

7:49 PM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड को लगा पहला झटका

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ पहली सफलता मिल गई है. मोहम्मद शमी ने इस मैच में इंग्लैंड की कप्तानी कर रहे जॉस बटलर को क्लीन बोल्ड किया. जॉस बटलर ने 18 रन बनाए. 

7:44 PM (4 वर्ष पहले)

टीम इंडिया की पहले बॉलिंग

Posted by :- Mohit Grover

टी-20 वर्ल्डकप में भारत अपना पहला वॉर्म-अप मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेल रहा है. कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया है. इस वॉर्म-अप मैच में रोहित शर्मा को आराम दिया गया है.  
 

Advertisement
Advertisement