टी20 वर्ल्ड कप के अपने तीसरे मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को 66 रनों से हरा दिया. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ करारी शिकस्त झेलनी वाली टीम इंडिया की टूर्नामेंट में यह पहली जीत रही. इस जीत के साथ ही विराट ब्रिगेड के सेमीफाइनल में पहुंचने की थोड़ी सी उम्मीदें कायम हैं.
भारत के खिलाफ मुकाबले में अफगानिस्तान के गेंदबाजों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. नतीजतन भारत ने इस टी20 वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया, वहीं बल्लेबाजी में भी अफगानिस्तान के बल्लेबाज कोई खास कमाल नहीं कर पाए. भारत की यह जीत 'चिर प्रतिद्वंद्वी' पाकिस्तान के समर्थकों को अच्छी नहीं लगी और अजीब तरह के कमेंट्स आने लगे.
#fixed #AFGVSIND pic.twitter.com/X8VA7r7iVq
— shahab uddin (@shahabu31990581) November 4, 2021
पाक समर्थकों को आईना दिखाने के लिए भी कई यूजर्स उतरे और उन्हें करारा जवाब दिया -
#Pakistan fans trending #fixedmatch #Fixing #shame
— Chirag Rajvaniya (@mr_rajvaniya) November 3, 2021
They don't know the difference between FIXING & EFFORTS
Dear #Pakistanis itna bhi mat jalo ki #BURNOL bhi kaam naa aaye
Sir jadeja @imjadeja on fire 🔥🔥🔥😎😎😎💪💪💪 #jaddu #Jadeja #ravindrajadejapic.twitter.com/mYACH9g3Zq
As expected pakistani are crying #FixedMatch pic.twitter.com/qdTOgbYfPP
— Satyam (@AwaaraSatyam) November 3, 2021
#fixedmatch
— Dheeraj Patil (@Dheeraj68435280) November 4, 2021
Pakistan and logic doesn't matches pic.twitter.com/T1U7GpS0T2
...ऐसा रहा मुकाबला
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने दो विकेट पर 210 रन बनाए. रोहित शर्मा ने 74 और केएल राहुल ने 69 रनों की शानदार पारी खेली. दोनों ही खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 140 रनों की साझेदारी की. फिर अंतिम ओवरों में हार्दिक पंड्या ने 35 और ऋषभ पंत ने 27 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर भारत को दो सौ रनों के पार पहुंचा दिया.
जवाब में अफगानिस्तान की टीम सात विकेट पर 144 रन ही बना सकी. करीम जन्नत ने नाबाद 42 और कप्तान मोहम्मद नबी ने 35 रनों का योगदान दिया. भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने तीन और रविचंद्रन अश्विन ने दो विकेट चटकाए. इसके अलावा रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को एक-एक सफलताएं प्राप्त हुईं.