scorecardresearch
 

IND vs AFG: भारत की जीत के बाद Pakistan को लगी मिर्ची... आ रहे ऐसे कमेंट्स

टी20 वर्ल्ड कप के अपने तीसरे मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को 66 रनों से हरा दिया. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ करारी शिकस्त झेलनी वाली टीम इंडिया की टूर्नामेंट में यह पहली जीत रही. इस जीत के साथ ही विराट ब्रिगेड के सेमीफाइनल में पहुंचने की थोड़ी सी उम्मीदें कायम हैं.

Advertisement
X
Rashid Khan and Mohammad Nabi. (Getty)
Rashid Khan and Mohammad Nabi. (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत ने अफगानिस्तान को 66 रनों से दी शिकस्त
  • रोहित शर्मा और KL राहुल ने खेली शानदार पारी

टी20 वर्ल्ड कप के अपने तीसरे मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को 66 रनों से हरा दिया. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ करारी शिकस्त झेलनी वाली टीम इंडिया की टूर्नामेंट में यह पहली जीत रही. इस जीत के साथ ही विराट ब्रिगेड के सेमीफाइनल में पहुंचने की थोड़ी सी उम्मीदें कायम हैं.

भारत के खिलाफ मुकाबले में अफगानिस्तान के गेंदबाजों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. नतीजतन भारत ने इस टी20 वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया, वहीं बल्लेबाजी में भी अफगानिस्तान के बल्लेबाज कोई खास कमाल नहीं कर पाए. भारत की यह जीत 'चिर प्रतिद्वंद्वी' पाकिस्तान के समर्थकों को अच्छी नहीं लगी और अजीब तरह के कमेंट्स आने लगे.

 

पाक समर्थकों को आईना दिखाने के लिए भी कई यूजर्स उतरे और उन्हें करारा जवाब दिया -

 

...ऐसा रहा मुकाबला 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने दो विकेट पर 210 रन बनाए. रोहित शर्मा ने 74 और केएल राहुल ने 69 रनों की शानदार पारी खेली. दोनों ही खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 140 रनों की साझेदारी की. फिर अंतिम ओवरों में हार्दिक पंड्या ने 35 और ऋषभ पंत ने 27 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर भारत को दो सौ रनों के पार पहुंचा दिया.

Advertisement

जवाब में अफगानिस्तान की टीम सात विकेट पर 144 रन ही बना सकी. करीम जन्नत ने नाबाद 42 और कप्तान मोहम्मद नबी ने 35 रनों का योगदान दिया. भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने तीन और रविचंद्रन अश्विन ने दो विकेट चटकाए. इसके अलावा रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को एक-एक सफलताएं प्राप्त हुईं. 

 

 

Advertisement
Advertisement