scorecardresearch
 

Earthquake: ईरान में आया बड़ा भूकंप, T20 वर्ल्डकप फाइनल से पहले दुबई में भी हिली धरती

टी-20 वर्ल्डकप का फाइनल रविवार को यूएई के दुबई में खेला जाना है. भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे फाइनल मुकाबला शुरू होगा, लेकिन उससे ठीक पहले दुबई में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.

Advertisement
X
Earthquake: Dubai में बिल्डिंग से बाहर आए लोग
Earthquake: Dubai में बिल्डिंग से बाहर आए लोग
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दुबई में महसूस किए गए भूकंप के झटके
  • दुबई स्टेडियम में होना है फाइनल मैच

टी-20 वर्ल्डकप का फाइनल रविवार को यूएई के दुबई में खेला जाना है. भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे फाइनल मुकाबला शुरू होगा, लेकिन उससे ठीक पहले दुबई में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. जिसके बाद लोग बिल्डिंग से बाहर निकले हैं.

Arab News के मुताबिक, दक्षिणी ईरान में रविवार शाम को 6.2 तीव्रता से भूकंप आया था. जिसके आफ्टर शॉक यूएई में महसूस किए और दुबई में भी लोगों को भूकंप महसूस हुआ. यूएई में जो भूकंप के झटके आए, उसकी तीव्रता 2.3 थी. 

Khaleej Times के मुताबिक, दुबई के अलग-अलग हिस्सों में दो से तीन मिनट तक आफ्टर शॉक महसूस हुए जिसकी वजह से लोग अपने घरों, दफ्तरों और बिल्डिंग से बाहर आ गए. दुबई के अलावा शारजाह में भी हल्के-हल्के झटके महसूस किए गए.

आपको बता दें कि टी-20 वर्ल्डकप के फाइनल में रविवार को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने हैं. दोनों ही टीमों के पास पहली बार ये वर्ल्डकप जीतने का मौका है. फाइनल मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement