वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो को उनके आखिरी इंटरनेशनल में मुकाबले में यादगार विदाई दे गई. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी आखिरी पारी में ब्रावो ने दस गेंदों पर आठ रनों का योगदान दिया. ब्रावो के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने उनसे हाथ मिलाया और अगले बल्लेबाज आंद्रे रसेल भी उनसे गले मिलेे. ब्रावो दर्शकों का अभिवादन स्वीकार करते हुए जब डगआउट लौटे, तब वेस्टइंडीज खेमा इस ऑलराउंडर की सराहना करने के लिए खड़ा हुआ था.
फिर जब वेस्टइंडीज की टीम बॉलिंग के लिए मैदान में उतर रही थी, तो वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इस दौरान ब्रावो अपने साथी खिलाड़ियों से गले भी मिले. गौरतलब है कि ब्रावो श्रीलंका के खिलाफ पिछले मुकाबले के बाद ही संन्यास लेने की पुष्टि की थी.
ब्रावो ने कहा था, 'मुझे लगता है कि समय आ गया है. मेरा करियर बहुत अच्छा रहा है. 18 साल तक वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करने के दौरान मैंने कुछ उतार-चढ़ाव देखे. लेकिन जब मैं पीछे मुड़कर इसे देखता हूं तो मैं इस क्षेत्र और कैरेबियाई लोगों का इतने लंबे समय तक प्रतिनिधित्व करने के लिए बहुत आभार जताता हूं. अपने करियर में तीन आईसीसी खिताब जीतना बड़ी उपलब्धि रही.'
...ऐसा रहा ब्रावो का करियर
ब्रावो ने साल 2012 और 2016 के टी20 वर्ल्ड कप में अपनी टीम की खिताबी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने 40 टेस्ट, 164 एकदिवसीय और 91 टी20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व किया. इस दौरान ब्रावो ने 6421 रन बनाने के अलावा 363 विकेट भी चटकाए.
टी20 क्रिकेट में ब्रावो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. ब्रावो ने 484 टी20 पारियों में अबतक 553 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 23 रन देकर पांच विकेट रहा है. ब्रावो के बाद सुनील नरेन टी20 क्रिकेट के दूसरे सफलतम गेंदबाज हैं. नरेन ने अबतक 377 टी20 इनिंग्स में 425 विकेट चटकाए हैं.
क्रिस गेल ने भी दिए रिटायरमेंट के संकेत
'यूनिवर्स बॉस' क्रिस गेल को भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 15 रन पर आउट होने के बाद वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने इसी तरह का स्टैंडिंग ओवेशन दिया गया. बाएं हाथ के विस्फोटक ओपनर ने अपने साथियों और प्रशंसकों के सपोर्ट को स्वीकार करते हुए हवा में बैट उठाकर अभिवादन किया. ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि क्रिस गेल का भी यह आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला हो सकता है.
टी20 के बादशाह हैं क्रिस गेल
क्रिस गेल टी20 क्रिकेट में में 14 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. गेल ने अबतक 445 टी20 पारियों में 36.44 के एवरेज और 145.4 की स्ट्राइक रेट से 14,321 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 22 शतक और 87 अर्धशतक निकले हैं. टी20 क्रिकेट में गेल अबतक 1,045 छक्के लगा चुके हैं, जो वर्ल्ड रिकॉर्ड है. क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी गेल के ही नाम है.
गेल का इंटरनेशनल करियर
गेल ने अब तक 301 वनडे मैचों में 37.83 की औसत से 10,480 रन बनाए हैं, जिसमें 25 शतक और 54 अर्धशतक शामिल रहे. वनडे इंटरनेशनल में क्रिस गेल के नाम 167 विकेट हैं और उनका बेस्ट प्रदर्शन 46 रन देकर 5 विकेट रहा है. गेल ने वेस्टइंडीज के लिए 103 टेस्ट मैचों में 42.18 की औसत से 7214 रन बनाए हैं, जिसमें 15 शतक और 37 अर्धशतक शामिल रहे.
क्रिकेट के इस सबसे बड़े प्रारूप में गेल ने 73 विकेट भी विकेट चटकाए हैं. गेल ने अब तक 79 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में भी भाग लिया है, जिसमें उन्होंने 27.92 की औसत से 1899 रन बनाए. टी20 इंटरनेशनल में गेल ने दो शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं.