T20 WC: टी-20 वर्ल्डकप में पाकिस्तान ने अबतक बेहतरीन खेल दिखाया है. पाकिस्तान ग्रुप-2 से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली अभी तक इकलौती टीम है. पाकिस्तानी प्लेयर मोहम्मद हफीज़ ने अब बयान दिया है कि सेमीफाइनल में हमें कोई भी टीम मिले, उसका डर नहीं है क्योंकि हम इस वक्त बढ़िया फॉर्म में हैं.
पाकिस्तान ने अभी तक टी-20 वर्ल्डकप में अपने सभी मैचों को जीता है, सिर्फ उसे स्कॉटलैंड का मुकाबला करना है. हालांकि, वह सेमीफाइनल में जगह पक्की कर चुका है.
स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच से पहले मोहम्मद हफीज़ ने कहा कि जब मैच की बात आती है, हम ये नहीं देखते हैं कि हम किसके खिलाफ खेल रहे हैं. हमारा कॉन्फिडेंस हाई है, ऐसे में कोई भी सामने आए हम बढ़िया प्रदर्शनकर रहे हैं.
मोहम्मद हफीज बोले कि हमारा पूरा फोकस वर्ल्डकप को जीतने पर है, लेकिन उससे पहले स्कॉटलैंड के मैच पर ध्यान भी है. उन्होंने कहा कि टी-20 वर्ल्डकप से पहले हमारी तैयारी बेहतर नहीं थी, क्योंकि वेस्टइंडीज़ में हम एक ही मैच खेल पाए और बाद में न्यूजीलैंड-इंग्लैंड का दौरा रद्द हो गया था.
पाकिस्तानी खिलाड़ी ने कहा कि पहला मैच जीतना काफी जरूरी होता है, हमने वो किया और खासकर इंडिया को हराकर हमारा कॉन्फिडेंस बढ़ गया. मैं कई वर्ल्डकप का हिस्सा रहा, लेकिन पहली बार हमने ये जीत हासिल की.
गौरतलब है कि पाकिस्तान ग्रुप-2 से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी थी. दूसरी जगह के लिए अभी भी न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, भारत के बीच रेस लगी हुई है. अगर अफगानिस्तान अपने मुकाबले में न्यूजीलैंड को हरा देता है, तो भारत सेमीफाइनल में पहुंच सकता है.