scorecardresearch
 

T20 WC: ‘आखिरी मैच’ में विकेट मिला तो झूम उठे क्रिस गेल, वॉर्नर के साथ ऐसे लिए मजे

वेस्टइंडीज़ के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक विकेट चटका. माना जा रहा है कि ये गेल का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच था.

Advertisement
X
Chris gayle
Chris gayle
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वेस्टइंडीज़ को ऑस्ट्रेलिया ने दी मात
  • सेमीफाइनल में नहीं पहुंची पूर्व चैम्पियन WI

T20 WC: टी-20 वर्ल्डकप में वेस्टइंडीज़ का सफर खत्म हो गया है, ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को खेले मुकाबले में वेस्टइंडीज़ को मात दी. वेस्टइंडीज़ के लिए ये मैच खास था क्योंकि क्रिस गेल और ड्वेन ब्रावो का ये आखिरी मैच था. दोनों ने ही बैटिंग के दौरान कुछ शॉट्स लगाए, खास बात ये रही कि क्रिस गेल को अपने आखिरी अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच में विकेट भी मिल गया. 

मैच में जब ऑस्ट्रेलिया की जीत पक्की हो गई थी, तब क्रिस गेल बॉलिंग करने आए. अपने ओवर की आखिरी बॉल पर क्रिस गेल ने मिचेल मार्च को आउट कर दिया. खास बात ये रही कि बाद में वो मिचेल मार्च से गले मिलने भी गए और उन्हें विदा किया. हालांकि, क्रिस गेल के आखिरी मैच होने पर सस्पेंस भी है क्योंकि उन्होंने कहा कि वो अभी सेमी-रिटायर हैं. 


इससे पहले क्रिस गेल ने अपने ओवर में डेविड वॉर्नर के साथ मस्ती भी की. क्रिस गेल जब बॉलिंग कर रहे थे, तब वह डेविड वॉर्नर के पास पहुंच गए और उनकी जेब में कुछ खंगालने लगे. यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल का अंदाज ऐसा ही है, जहां वो मैदान पर भी पूरी मस्ती के मूड में नज़र आते हैं. 

 


ऑस्ट्रेलिया ने दी वेस्टइंडीज़ को मात

अगर मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज़ का ये इस टी-20 वर्ल्डकप का आखिरी मैच था, जिसमें उसे हार ही मिली. वेस्टइंडीज़ ने पहले बैटिंग करते हुए 157/7 का स्कोर खड़ा किया था. क्रिस गेल को अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन वो बड़ा स्कोर नहीं बना पाए. ऐसा कई प्लेयर्स के साथ हुआ, लेकिन अंत में कायरन पोलार्ड, ड्वेन ब्रावो ने तेजी से रन बनाकर टीम का ये स्कोर बना दिया.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)


जवाब में ऑस्ट्रेलिया को शुरुआत में झटका लगा और कप्तान एरोन फिंच सस्ते में आउट हुए. लेकिन डेविड वॉर्नर पूरी तरह फॉर्म में आ गए और उन्होंने शानदार 89 रन बनाए. मिचेल मार्च ने भी फिफ्टी जड़ी और ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 16.2 ओवर में ही स्कोर को पार कर लिया. 

 

 

 

 

Advertisement
Advertisement