scorecardresearch
 

पिच पर छिड़ी बहस में कूदे यूनिस खान, ICC से टेस्ट पिचों में एकरूपता की अपील की

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान यूनिस खान की पेट में इस पिच को लेकर दर्द होने लगा है. उन्होंने इस पिच को लेकर आईसीसी तक से अपील कर डाली है. उन्होंने कहा है कि लंबी अवधि के प्रारूप को दुनिया भर में एक समान पिचों पर खेला जाना चाहिए.

Advertisement
X
यूनिस खान
यूनिस खान

नागपुर में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट क्रिकेट हुए अब एक महीना होने को हैं. यह टेस्ट तीन दिनों में खत्म हो गया था. इस टेस्ट के लिए उपयोग में लाई गई पिच पर पहले दिन से ही स्पिन गेंदों ने कहर बरपाना शुरू कर दिया था. तब इस पर बहुत हंगामा भी हुआ. कई दिग्गजों ने जहां इसकी आलोचना की वहीं कईयों ने यह भी कहा कि पिच किस तरह की हो यह मेजबान का फैसला होता है. सभी बहस के बीच आईसीसी ने इसे सबसे खराब पिचों की श्रेणी में डाल दिया. मामला वहां लगभग शांत हो गया. लेकिन अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान यूनिस खान की पेट में इस पिच को लेकर दर्द होने लगा है. उन्होंने इस पिच को लेकर आईसीसी तक से अपील कर डाली है. उन्होंने कहा है कि लंबी अवधि के प्रारूप को दुनिया भर में एक समान पिचों पर खेला जाना चाहिए.

पाकिस्तान के इस पूर्व कप्तान ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हाल में समाप्त हुई सीरीज की पिचों को टेस्ट क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं करार देते हुए आईसीसी से दुनिया भर में लंबी अवधि के प्रारूप के लिए पिचों में एकरूपता लाने की अपील की.

भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज के दौरान पिचों को लेकर भी चर्चा होती रही क्योंकि मैच तीन दिन के अंदर खत्म होते रहे. यूनिस खान ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हाल में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज में जिस तरह से पहले दिन से गेंद टर्न ले रही थी वह टेस्ट क्रिकेट के लिए अच्छा है. इस तरह की पिचों में प्रतिस्पर्धा का तत्व गायब हो जाता है.’ उन्होंने कहा कि इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया या दक्षिण अफ्रीका की पिचों में अब पहले जैसी तेजी और उछाल नहीं मिलती है.

Advertisement

यूनिस ने कहा, ‘इन देशों की पिचें अब वैसी नहीं है जैसे वे एक या दो दशक पहले हुआ करती थीं. ऑस्ट्रेलिया को ही देखो वहां अब पहले जैसी तेजी और उछाल नहीं दिखती है और इंग्लैंड की पिचों में बहुत अधिक सीम मूवमेंट नहीं मिलता है.’

Advertisement
Advertisement