यूनिस खान टेस्ट क्रिकेट में 100 कैच लेने वाले पाकिस्तान के पहले और दुनिया के 32वें फील्डर बन गए हैं. अपना 91वां टेस्ट मैच खेल रहे यूनिस ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट में शुक्रवार को रंगना हेराथ का कैच लेकर यह उपलब्धि हासिल की.
पाकिस्तान की तरफ से सर्वाधिक कैच लेने वाले क्षेत्ररक्षकों में यूनिस के बाद जावेद मियादाद का नंबर आता है, जिन्होंने अपने करियर में 93 कैच लिए. विकेटकीपर से इतर टेस्ट मैचों में सर्वाधिक कैच लेने का रिकॉर्ड भारत के राहुल द्रविड़ (210 कैच) के नाम पर है.
उनके बाद श्रीलंका के महेला जयवर्धने (202), दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस (200), ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (196) और मार्क वॉ (181) का नंबर आता है. श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा ये टेस्ट जयवर्धने के करियर का आखिरी टेस्ट मैच है.
श्रीलंका को 320 रन पर समेटने के बाद पाकिस्तान ने 244 रनों तक 6 विकेट गंवा दिए हैं. रंगना हेराथ ने पांच विकेट लिए हैं, पाकिस्तान की ओर से शरफराज अहमद 66 और अब्दुर रहमान 1 रन बनाकर नाबाद लौटे. गौरतलब है 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का एक मैच मेजबान श्रीलंका जीत चुका है.