scorecardresearch
 

लॉर्ड्स पर GoPro कैमरा लगा उतरे एडम गिलक्रिस्ट, लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड ने जारी किया वीडियो

क्रिकेट मैच को आप कई एंगल से देख चुके होंगे, लेकिन इस एंगल से शायद ही कभी क्रिकेट देखा होगा. एमसीसी इलेवन vs रेस्ट ऑफ वर्ल्ड इलेवन के बीच हुए मैच में एडम गिलक्रिस्ट अपने हेलमेट पर कैमरा लगाकर उतरे. दूसरे छोर पर उनके साथ ओपनिंग की वीरेंद्र सहवाग ने.

Advertisement
X
एडम गिलक्रिस्ट
एडम गिलक्रिस्ट

क्रिकेट मैच को आप कई एंगल से देख चुके होंगे, लेकिन इस एंगल से शायद ही कभी क्रिकेट देखा होगा. एमसीसी इलेवन vs रेस्ट ऑफ वर्ल्ड इलेवन के बीच हुए मैच में एडम गिलक्रिस्ट अपने हेलमेट पर कैमरा लगाकर उतरे. दूसरे छोर पर उनके साथ ओपनिंग की वीरेंद्र सहवाग ने. गिली के हेलमेट पर लगे कैमरे की फुटेज को लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के अधिकारिक पेज पर शेयर किया गया है.

इस कैमरे को GoPro कैमरा कहते हैं. गिली ने शॉन टेट के ओवर के दौरान इस कैमरे का इस्तेमाल किया था. इससे पहले अंपायर की हैट पर भी कैमरे लगाने का प्रयोग किया जा चुका है. बिग बैश और इंडियन प्रीमियर लीग में ये प्रयोग किया जा चुका है लेकिन बल्लेबाज के हेलमेट पर कैमरे के एंगल से क्रिकेट देखना बिल्कुल ही अलग एक्सपीरिएंस है.

देखें पूरा वीडियो-

Advertisement
Advertisement