scorecardresearch
 

Ind vs WI: 7 विकेट से जीता भारत, कोहली-रोहित की हाफ सेंचुरी, मिश्रा 'मैन ऑफ द मैच'

टीम इंडिया बांग्लादेश में चल रहे टी-20 वर्ल्ड कप का अपना दूसरा मैच भी जीत गई है. भारत ने 130 रनों का लक्ष्य तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. रोहित शर्मा ने नाबाद 64 रन बनाए. उन्होंने विराट कोहली (54)  के साथ अहम साझेदारी कर भारत की जीत लगभग सुनिश्चित कर दी. 

Advertisement
X
India vs West Indies
India vs West Indies

टीम इंडिया बांग्लादेश में चल रहे टी-20 वर्ल्ड कप का अपना दूसरा मैच भी जीत गई है. भारत ने 130 रनों का लक्ष्य तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. रोहित शर्मा ने नाबाद 64 रन बनाए. उन्होंने विराट कोहली (54)  के साथ अहम साझेदारी कर भारत की जीत लगभग सुनिश्चित कर दी. 

हालांकि भारत को मजबूत शुरुआत देने के बाद विराट कोहली रसेल की गेंद पर बोल्ड हो गए. उनके बाद युवराज सिंह क्रीज पर पहुंचे लेकिन उनकी खराब फॉर्म बरकरार रही. 19 गेंदों पर 10 रन बनाकर वह सैमुअल्स की गेंद पर गेल को कैच थमा बैठे. लेकिन तब तक टीम इंडिया की जीत की इबारत लिखी जा चुकी थी. सुरेश रैना ने अपनी पहली ही गेंद पर चौका लगाकर यह औपचारिकता भी पूरी कर दी.

दो अहम और मैच-जिताऊ विकेट लेने के लिए अमित मिश्रा को लगातार दूसरी बार मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. भारत की यह लगातार दूसरी जीत है जिससे उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने का दावा अधिक मजबूत हो गया है. अपने पहले मैच में पाकिस्तान को हराने वाले भारत को अब 28 मार्च को बांग्लादेश और फिर 30 मार्च को आस्ट्रेलिया से भिड़ना है. भारत अभी चार अंक लेकर ग्रुप दो में शीर्ष पर है.

Advertisement

हालांकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को शिखर धवन के रूप में पहला झटका पहले ही ओवर में लग गया. धवन बिना खाता खोले आउट हो गए. इससे पहले मैच के असली हीरो रहे भारत के फिरकी गेंदबाज. मिश्रा, जडेजा और अश्विन की तिकड़ी की बदौलत टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को सिर्फ 129 रनों के मामूली स्कोर पर रोक दिया. खब्बू स्पिनर रविंद्र जडेजा ने तीन और लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने दो विकेट लिए. एक विकेट आर अश्विन को मिला.

वेस्टइंडीज का पहला विकेट ड्वेन स्मिथ के रूप में गिरा. 11 रनों के निजी योग पर उन्हें अश्विन ने कॉट एंड बोल्ड आउट किया. खतरनाक दिख रहे क्रिस गेल रन आउट हो गए. इसके बाद अमित मिश्रा ने एक ही ओवर में सैमुअल्स और ड्वेन ब्रावो को आउट करके मैच में वेस्टइंडीज को काफी पीछे धकेल दिया.

भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत की. शुरुआती तीन ओवरों में भारतीय गेंदबाजों ने सिर्फ 5 रन खर्च किए. हालांकि फील्डरों ने कुछ समय के लिए मैच का जायका जरूर खराब किया. क्रिस गेल के दो कैच छोड़े गए.

भारत की टीम ग्रुप बी में है जिसमें ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसी बेहतरीन टीमें हैं.

Advertisement
Advertisement