scorecardresearch
 

जालंधर में आज से होंगे कबड्डी लीग के मैच

विश्व कबड्डी लीग के इस सप्ताहांत के मैचों का आयोजन शुक्रवार से शहर के बर्लटन पार्क स्थित सुरजीत हॉकी स्टेडियम में किया जाएगा.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

विश्व कबड्डी लीग के इस सप्ताहांत के मैचों का आयोजन शुक्रवार से शहर के बर्लटन पार्क स्थित सुरजीत हॉकी स्टेडियम में किया जाएगा.

लीग आयुक्त परगट सिंह ने कहा कि दो महाद्वीपों के पांच शहरों में छह सप्ताह तक खेले जाने के बाद विश्व कबड्डी लीग अब जालंधर पहुंच गया है और 19 से 21 सितंबर के बीच यहां छह मैच खेले जायेंगे.

परगट ने बताया कि जालंधर में सभी मैच सुरजीत सिंह हॉकी स्टेडियम में खेले जाएंगे. इसके बाद लीग का सफर अमृतसर और मोहाली की ओर बढ़ेगा और दोबारा यह अंतराष्ट्रीय वेन्यू की ओर बढ़ेगा. जालंधर से पहले लीग के मैच जिन शहरों में खेले जा चुके हैं उनमें लंदन, बर्मिंघम, नई दिल्ली, लुधियाना और बठिंडा शामिल है .

भारतीय हॉकी टीम के इस पूर्व कप्तान ने यह भी कहा कि विभिन्न देशों की पांच शहरों में विश्व कबड्डी लीग बहुत लोकप्रिय हुआ है और क्रिकेट को छोड़ कर इस लीग की लोकप्रियता की रेटिंग सभी खेलों से ऊपर है.

Advertisement
Advertisement