वर्ल्ड कप में रूस के खिलाफ ग्रुप मैच में प्रशंसकों द्वारा की गई आतिशबाजी के लिए अल्जीरियाई फुटबॉल संघ पर 56400 डॉलर यानी करीब 34 लाख रुपयों का जुर्माना किया गया है.
फीफा ने सोमवार को जुर्माने की घोषणा की. इसने कहा कि अल्जीरिया के फुटबॉल प्रेमियों की बदसलूकी के लिये अल्जीरियाई फुटबॉल संघ को दोषी ठहराया गया है ।
अल्जीरिया के प्रशंसक स्टेडियम में पटाखे लाने के लिये बदनाम हैं.