scorecardresearch
 

वर्ल्ड हॉकी लीग: भारत ने रोमांचक मुकाबले में मलेशिया को 3-2 से हराया

वर्ल्ड हॉकी लीग में भारतीय टीम ने बुधवार को एक रोमांचक मुकाबले में मलेशिया को 3-2 से हराया. भारतीय टीम ने आखिरी पलों में जसजीत सिंह के शानदार गोल और गोलकीपर श्रीजेश के शानदार बचाव की बदौलत मैच अपने नाम कर लिया.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

वर्ल्ड हॉकी लीग में भारतीय टीम ने बुधवार को एक रोमांचक मुकाबले में मलेशिया को 3-2 से हराया. भारतीय टीम ने आखिरी पलों में जसजीत सिंह के शानदार गोल और गोलकीपर श्रीजेश के शानदार बचाव की बदौलत मैच अपने नाम कर लिया.

पहले तीन क्वार्टर तक भारतीय टीम इस मुकाबले में 1-2 गोलों पिछड़ रही थी, लेकिन अंतिम क्वार्टर में भारतीय टीम ने जोरदार वापसी की. भारत की ओर से अंतिम दोनों गोल जसजीत सिंह ने पेनल्टी कार्नर पर दागे. हालांकि मैच के पहले क्वार्टर के चौथे मिनट में भारत के सतबीर सिंह ने गोलकर भारतीय टीम को बढ़त दिला दी थी, लेकिन पहले क्वार्टर के आखिरी मिनट में मलेशिया के रहीम ने गोलकर मलेशिया को बराबरी दिला दी.

दूसरे क्वार्टर में मलेशिया के सुब्बाह ने गोलकर टीम को बढ़त दिला दी. तीसरे क्वार्टर में मलेशिया अपनी बढ़त का कायम रखने में कामयाब रहा. लेकिन चौथे क्वार्टर में भारतीय टीम ने जोरदार प्रदर्शन कर मलेशिया से ये मैच छीन लिया. इसके साथ ही भारतीय हॉकी टीम ने इसी साल सुल्तान अजलान शाह हॉकी में मलेशिया से मिली हार का बदला भी ले लिया.

Advertisement
Advertisement