scorecardresearch
 

पाकिस्तानी टीम वनडे में करेगी वापसी: शोएब मलिक

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक को उम्मीद है कि दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज में क्लीन-स्वीप के बाद पाकिस्तान की क्रिकेट टीम में वनडे सीरीज में वापसी करेगी.

Advertisement
X
शोएब मलिक
शोएब मलिक

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक को उम्मीद है कि दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज में क्लीन-स्वीप के बाद पाकिस्तान की क्रिकेट टीम में वनडे सीरीज में वापसी करेगी.

मलिक, कामरान और उमर अकमल, वहाब रियाज, शाहिद अफरीदी, अहमद शहजाद, जुल्फिकार बाबर और असद अली अब टीम से जुड़ने जा रहे हैं. वे 2 टी-20 और पांच वनडे मैचों की सीरीज में खेलेंगे.

मलिक ने गद्दाफी स्टेडियम में कहा, ‘एक बार आप बुरे दौर से घिर जाते हो तो इससे बाहर निकलना मुश्किल होता है. दुर्भाग्य से टेस्ट सीरीज की हमारी शुरुआत खराब रही और हम इससे उबर नहीं पाए. मुझे नहीं लगता कि हमारी टीम इतनी खराब है जितना नतीजे दर्शाते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन हमें अब आगे बढ़ने और वनडे सीरीज में नतीजे को उलटने की जरूरत है, हालांकि यह चुनौतीपूर्ण होगा.’

Advertisement
Advertisement